दरभंगाः दरभंगा रेलवे स्टेशन में जल्द ही एक वीडियो वॉल लगायी जायेगी. इसमें उत्तर बिहार में रेल लाइन पहुंचाने में दरभंगा राज का क्या योगदान था. दरभंगा तक पहली रेल लाइन कैसे पहुंची जैसी जानकारियां आम लोगों तक डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से पहुंचाई जाएगी.
इसके माध्यम से लोग रेलवे की सूचनाओं और समय-समय पर घोषित होने वाली नयी तकनीक और यात्री सुविधाओं की जानकारी भी फिल्म के माध्यम से देख सकेंगे. समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम आरके जैन ने बताया कि ऐसी वीडियो वॉल देश के बड़े और महत्वपूर्ण स्टेशन पर लगाई जाती है. रेलवे ने इसके लिए दरभंगा का चुनाव किया है.
बहुत ही कम समय में ये वीडियो वॉल यहां लगा दी जायेगी. अगले 2 सप्ताह में इसे चालू कर दिया जाएगा. बता दें कि इसके पहले रेलवे ने दरभंगा स्टेशन पर मिथिला पेंटिंग से सजावट की है. साथ ही यहां दरभंगा राज और रेलवे के क्षेत्र में उनके योगदान से संबंधित तस्वीरें भी लगायी हैं. अब वीडियो वॉल लगने से यहां लोग दुर्लभ दृश्यों को देख सकेंगे.