दरभंगा: जिले में लगातार बाइक चोरी की घटना बढ़ रही है. वरीय पुलिस अधीक्षक ने इसको गंभीरता से लेते हुए टीम का गठन किया है. वरीय टीम लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. जिसमें पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. छापेमारी के दौरान एक साथ 13 बाइक की बरामदगी हुई है. साथ ही 7 बाइक चोर को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस को मिली कामयाबी
वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि जिला में मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना बहुत बढ़ गई है. इसको देखते हुए दरभंगा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. जिसमें लहेरियासराय, बेता ओपी, नगर थाना व विश्वविद्यालय के थाना अध्यक्ष को शामिल किया गया था. जिसके बाद दरभंगा पुलिस को कामयाबी मिली है.
गाड़ी चोरी करते वक्त धर दबोचा
वहीं,उन्होंने बताया की 27 जुलाई को लहेरियासराय पुलिस द्वारा लक्ष्मण सदा के पुत्र भरत सदा को गिरफ्तार किया गया है. जो मनीगाछी का रहने वाला है. उसको दरभंगा व्यवहार न्यायालय के पास गाड़ी चोरी करते वक्त धर दबोचा गया. उसके पास से बहुत सारी गाड़ियों की चाबी के गुच्छे पाये गये. तलाशी के दौरान इनके पास से 4 मोबाइल बरामद की गई है. वही उन्होंने कहा की पडोसी जिला से भी सम्पर्क किया जा रहा है.
बाइक चोरी की घटना में कमी आयेगी
पूछताछ के दौरान चोरों ने स्वीकार किया है कि वह एक गैंग बनाकर मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम देता है.चोरी की गाड़ी को वे लोग मधुबनी जिले के खजौली थाना के सरवन सहनी और विनोद यादव के हाथों बेच देता था. जिसे वे लोग नेपाल ले जाकर बेच देते थे. वहीं, एसएसपी ने कहा कि इनलोगों की गिरफ़्तारी से जिला में हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटना में कमी आयेगी.