ETV Bharat / state

दरभंगा पुलिस की सफलता, 3 घंटे के भीतर लूटकांड का खुलासा, राशि के साथ 2 शातिर गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 31, 2022, 6:55 PM IST

दरभंगा पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने के महज तीन घंटे के भीतर दो शातिरों को गिरफ्तार (Darbhanga police exposed robbery) कर लिया है. उनके पास से लूट की रकम के साथ अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Darbhanga police exposed robbery
Darbhanga police exposed robbery

दरभंगाः बिहार के कुख्यात कोढ़ा गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दरभंगा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने लूट के महज तीन घंटे के भीतर कांड में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार (Darbhanga Police Arrested Two Criminals) कर लिया है. साथ ही लूट की करीब 1 लाख 10 हजार की राशि भी बरामद कर ली गई है.

इसे भी पढ़ें- कपड़ा व्यवसायी प्रबंधक से हथियार के बल पर ढाई लाख की लूट, 7 बाइक पर सवार 14 अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

प्रभारी वरीय पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट की राशि के अलावा एक मोटरसाइकिल, डिक्की तोड़ने के औजार, 2 मोबाइल फोन समेत अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे दरभंगा मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित भारतीय स्टेट बैंक से अल्लपट्टी निवासी ऋषिकेश कुमार 1 लाख 15 हजार रुपया निकालकर घर जा रहे थे. उसी क्रम में मोटरसाइकिल पर सवार कोढ़ा गैंग के दो शातिर अपराधी झपट्टा मारकर रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए.

पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही संभवित इलाके में नाकाबंदी की और एनएच-57 पर सिमरी के पास से दोनों अपराधी (विमल सिंह, नयंशु कुमार) को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि यह गिरोह आम तौर पर बैंक से पैसा निकालकर जाने वाले लोगों को अपना निशाना बनाता है. ये अपने पास डिक्की तोड़ने के औजार भी रखते हैं, जिससे मौका पाकर गाड़ियों से भी रकम की लूट की घटना को अंजाम देते हैं. इतना ही नहीं लूट करने के लिए ये शातिर अलकुशी पाउडर (खुजली का) का भी इस्तेमाल करते हैं.

इसे भी पढ़ें- सुपौल में CSC संचालक से लूट, बाइक सवार चार अपराधियों ने लूटे लैपटॉप और 35 हजार नकद

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

दरभंगाः बिहार के कुख्यात कोढ़ा गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दरभंगा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने लूट के महज तीन घंटे के भीतर कांड में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार (Darbhanga Police Arrested Two Criminals) कर लिया है. साथ ही लूट की करीब 1 लाख 10 हजार की राशि भी बरामद कर ली गई है.

इसे भी पढ़ें- कपड़ा व्यवसायी प्रबंधक से हथियार के बल पर ढाई लाख की लूट, 7 बाइक पर सवार 14 अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

प्रभारी वरीय पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट की राशि के अलावा एक मोटरसाइकिल, डिक्की तोड़ने के औजार, 2 मोबाइल फोन समेत अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे दरभंगा मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित भारतीय स्टेट बैंक से अल्लपट्टी निवासी ऋषिकेश कुमार 1 लाख 15 हजार रुपया निकालकर घर जा रहे थे. उसी क्रम में मोटरसाइकिल पर सवार कोढ़ा गैंग के दो शातिर अपराधी झपट्टा मारकर रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए.

पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही संभवित इलाके में नाकाबंदी की और एनएच-57 पर सिमरी के पास से दोनों अपराधी (विमल सिंह, नयंशु कुमार) को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि यह गिरोह आम तौर पर बैंक से पैसा निकालकर जाने वाले लोगों को अपना निशाना बनाता है. ये अपने पास डिक्की तोड़ने के औजार भी रखते हैं, जिससे मौका पाकर गाड़ियों से भी रकम की लूट की घटना को अंजाम देते हैं. इतना ही नहीं लूट करने के लिए ये शातिर अलकुशी पाउडर (खुजली का) का भी इस्तेमाल करते हैं.

इसे भी पढ़ें- सुपौल में CSC संचालक से लूट, बाइक सवार चार अपराधियों ने लूटे लैपटॉप और 35 हजार नकद

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.