ETV Bharat / state

दरभंगा सोना लूट कांड का खुलासा: अंतर्राज्यीय गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार, पुलिस ने लूट की योजना बनाते दबोचा - etv bharat

दरभंगा सोना लूट कांड (Darbhanga Gold Robbery Case) का खुलासा करते हुए पुलिस ने अंतर्राज्यीय लूट गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार किया कर लिया. पुलिस ने इन अपराधियों को लूट की योजना बनाते गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने अलंकार ज्वेलर्स से लूट और राजश्री ज्वेलर्स से लूट मामले में संलिप्तता को स्वीकार किया है.

दरभंगा सोना लूट कांड
दरभंगा सोना लूट कांड
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 9:22 AM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में बीते वर्ष नगर थाना क्षेत्र के चर्चित सोना लूट कांड एवं बहेड़ी थाना क्षेत्र में शंकर लोहार चौक स्थित राजश्री ज्वेलर्स दुकान में आभूषण लूट कांड में दरभंगा पुलिस मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार और सदर एसडीपीओ कृष्ण नंदन कुमार ने खुलासा किया है. उन्होंने अंतर्राज्यीय गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार (Darbhanga Police arrested Eight Robbers) किए जाने की जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें- 10 करोड़ के जिस लूटकांड से दहल गया था बिहार, उन लुटेरों तक ऐसे पहुंची दरभंगा पुलिस

सदर एसडीपीओ कृष्ण नंदन कुमार ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र में 9 दिसंबर 2020 को दिनदहाड़े अलंकार ज्वेलर्स से लूट (Robbery from Alankar Jewelers) की वारदात को अंजाम दिया था. जिसमें 11.50 किलो सोना और हीरा सहित ढाई लाख रुपए लूट लिए थे. इस कांड में शामिल कई अपराधियों की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है. इस कांड के मुख्य आरोपी रविंद्र सहनी, अभिषेक कुमार यादव और मनोज कुमार राय फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी कर ली गई है. इन तीनों ने नगर थाना क्षेत्र के अलंकार ज्वेलर्स में हुई लूट में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है.

अंतर्राज्यीय गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार

मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि बहेड़ी थाना क्षेत्र के शंकर लोहार चौक से 5 नवंबर 2021 को दिन के 11 बजे अपराधियों ने राजश्री ज्वेलर्स से लूट (Robbery from Rajshree Jewelers) की वारदात को अंजाम दिया था. जिसमें 25 किलो चांदी और 200 ग्राम सोना लूट लिया था. लूट के बाद बेनीपुर डीएसपी डॉक्टर सुमित कुमार और सदर एसडीपीओ कृष्ण नंदन कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया था. इसी कड़ी में 9 जनवरी 2022 को दरभंगा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी, आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए एक जगह इकट्ठा हुए हैं. जिसके बाद दरभंगा पुलिस हरकत में आई और मौके से सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- दरभंगा सोना लूटकांड के मुख्य आरोपी ने CM नीतीश से अपील कर CBI जांच की मांग की

वही, उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अपराधियों ने कहा कि वे सभी बहेड़ी थाना के काली मंदिर के पास एक ज्वेलरी की दुकान को लूटने के लिए इकट्ठा हुए थे. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 5 पिस्टल मैगजीन, 2 देसी कट्टा, 45 जिंदा कारतूस, तीन मोटरसाइकिल, 12 मोबाइल सिम, 1.628 ग्राम चांदी के जेवर बरामद किए गए हैं. पकड़े गए अपराधियों ने दोनों कांड में अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है.

मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि जब वैज्ञानिक विधि से जांच की गई तो इनकी संलिप्तता भी सामने आई. पकड़े गए अपराधी दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर सहित पड़ोसी राज्य झारखंड में भी लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं. पकड़े गए अपराधियों ने स्वीकार किया कि अलंकार ज्वेलर्स लूट कांड में गिरोह के सदस्य शामिल थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में बीते वर्ष नगर थाना क्षेत्र के चर्चित सोना लूट कांड एवं बहेड़ी थाना क्षेत्र में शंकर लोहार चौक स्थित राजश्री ज्वेलर्स दुकान में आभूषण लूट कांड में दरभंगा पुलिस मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार और सदर एसडीपीओ कृष्ण नंदन कुमार ने खुलासा किया है. उन्होंने अंतर्राज्यीय गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार (Darbhanga Police arrested Eight Robbers) किए जाने की जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें- 10 करोड़ के जिस लूटकांड से दहल गया था बिहार, उन लुटेरों तक ऐसे पहुंची दरभंगा पुलिस

सदर एसडीपीओ कृष्ण नंदन कुमार ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र में 9 दिसंबर 2020 को दिनदहाड़े अलंकार ज्वेलर्स से लूट (Robbery from Alankar Jewelers) की वारदात को अंजाम दिया था. जिसमें 11.50 किलो सोना और हीरा सहित ढाई लाख रुपए लूट लिए थे. इस कांड में शामिल कई अपराधियों की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है. इस कांड के मुख्य आरोपी रविंद्र सहनी, अभिषेक कुमार यादव और मनोज कुमार राय फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी कर ली गई है. इन तीनों ने नगर थाना क्षेत्र के अलंकार ज्वेलर्स में हुई लूट में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है.

अंतर्राज्यीय गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार

मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि बहेड़ी थाना क्षेत्र के शंकर लोहार चौक से 5 नवंबर 2021 को दिन के 11 बजे अपराधियों ने राजश्री ज्वेलर्स से लूट (Robbery from Rajshree Jewelers) की वारदात को अंजाम दिया था. जिसमें 25 किलो चांदी और 200 ग्राम सोना लूट लिया था. लूट के बाद बेनीपुर डीएसपी डॉक्टर सुमित कुमार और सदर एसडीपीओ कृष्ण नंदन कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया था. इसी कड़ी में 9 जनवरी 2022 को दरभंगा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी, आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए एक जगह इकट्ठा हुए हैं. जिसके बाद दरभंगा पुलिस हरकत में आई और मौके से सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- दरभंगा सोना लूटकांड के मुख्य आरोपी ने CM नीतीश से अपील कर CBI जांच की मांग की

वही, उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अपराधियों ने कहा कि वे सभी बहेड़ी थाना के काली मंदिर के पास एक ज्वेलरी की दुकान को लूटने के लिए इकट्ठा हुए थे. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 5 पिस्टल मैगजीन, 2 देसी कट्टा, 45 जिंदा कारतूस, तीन मोटरसाइकिल, 12 मोबाइल सिम, 1.628 ग्राम चांदी के जेवर बरामद किए गए हैं. पकड़े गए अपराधियों ने दोनों कांड में अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है.

मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि जब वैज्ञानिक विधि से जांच की गई तो इनकी संलिप्तता भी सामने आई. पकड़े गए अपराधी दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर सहित पड़ोसी राज्य झारखंड में भी लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं. पकड़े गए अपराधियों ने स्वीकार किया कि अलंकार ज्वेलर्स लूट कांड में गिरोह के सदस्य शामिल थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.