दरभंगा: बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. हालांकि पुलिस इस पर रोकथाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई भी कर रही है. ताजा मामला बिहार के दरभंगा जिले से सामने आ रहा है. जहां सिंहवाडा थाना क्षेत्र के भरवाड़ा स्थित मुख्य सड़क पर भारत फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर विगनेश कुमार के साथ बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया.
पैसे और टैब लूट कर भाग गए: मिली जानकारी के अनुसार, तीनों अपराधियों ने पहले मारपीट की. फिर पिस्टल के बट से मारकर उनका सिर फोड़ दिया. घायल करने के बाद अपराधियों ने ऑफिसर से 17 हजार रूपए और कंपनी का एक टैब लूट लिया और मौके से फरार हो गए. वहीं, पुलिस ने तत्वर्ता कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर इस मामले का उद्भेदन कर लिया. पुलिस ने इस कांड में संलिप्त एक अपराधी को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
सिंहवाड़ा थाना में मामला दर्ज: वहीं, उक्त घटना का संबंध में जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि पीड़ित विगनेश कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात बाइक सवार के विरूद्ध सिंहवाड़ा थाना में मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद एक विषेश टीम गठित कर मामले का अनुसंधान किया गया. इस क्रम में तकनीकी अनुसंधान एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की गई.
पूछताछ में संलिप्तता को स्वीकारा: फुटेज के अनुसार, आरोपी कमतौल थाना क्षेत्र का ब्रहमपुर गांव निवासी स्वर्गीय रंजीत ठाकुर का पुत्र आनंद कुमार निकला. जिसे टीम ने हिरासत में लेकर पूछताछ की. जहां उसने पुलिस के सामने कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है.
"पूछताछ के क्रम में अपराधी आनंद कुमार ने बताया कि वह अपने दो साथियों के साथ भरवाड़ा स्थित मुख्य सड़क पर घात लगाए बैठा था. जहां उसने पिस्टल का भय दिखाकर फील्ड ऑफिसर से 17 हजार रूपए और एक टैब लूट लिए. आनंद ने अपने साथियों के साथ मिलकर फील्ड ऑफिसर की पिटाई भी की. जांच के दौरान हमे उससे लूटी गई राशि में से कुल 13 हजार 150 रूपया और टैब बरामद किया है. वहीं गिरफ्तार अपराधी के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विधिवत छापेमारी की जा रही है." - सागर कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा.
इसे भी पढ़े- Axis Bank Robbery in vaishali : पुलिस ने 6 अपराधियों को किया गिरफ्तार, लूट के पैसे से बनवायी थी सोने की चेन