दरभंगा: बिहार के दरभंगा में बना राज्य का दूसरा तारामंडल 15 जून से आमजन के लिए खोल दिया जाएगा (Darbhanga Planetarium Will Open For Common People). जिसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. अभी तक इस तारामंडल में केवल स्कूली बच्चे के लिए दो शो के लिए खोला जा रहा था. जिसमें स्कूली बच्चों को रहस्यमयी ब्रह्मांड, तारा, ग्रह, आकाशगंगा और अन्य कई जानकारी दी जा रही है. तारामंडल में घूमने वाले बच्चे ग्रह-नक्षत्रों के संसार को देख रोमांचित हो उठते हैं. यही नहीं, बच्चों को शो के माध्यम से ब्रह्मांड से जुड़ी सभी जिज्ञासाओं को शांत किया जाता है. ग्रह-नक्षत्र से जुड़े सारे प्रश्नों के जवाब ऑडियो और वीडियो के माध्यम से विशेषज्ञों द्वारा बताया जाता है.
ये भी पढ़ें- Nitish Kumar Samadhan Yatra: दरभंगा में आज CM करेंगे तारामंडल का उद्घाटन, लेंगे सोलर प्लांट का जायजा
आम लोगों के लिए खुलेगा तारामंडल: दरअसल, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग बिहार सरकार के निर्देशक उदयन मिश्रा द्वारा तारामंडल-सह-ज्ञान एवं विज्ञान संग्रहालय, दरभंगा के निरीक्षण के उपरान्त की गई समीक्षा बैठक में फैसला लिया गया कि 15 जून 2023 से आमजनों के लिए खोल दिया जाएगा. जिसमें रोजाना चार शो आयोजित होंगे. शो का सफल संचालन के लिए दो आयुवर्ग के लिए अलग-अलग दर को निर्धारित किया गया है. 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चे के लिए 2D शो शुल्क 20 रुपये और 3D शो के लिए 30 रुपये शुल्क लगेगा. वहीं 15 साल से अधिक आयुवर्ग के लिए 2D शो शुल्क 50 रुपये और 3D शो के लिए 70 रुपये शुल्क देना पड़ेगा. इसके साथ ही 6 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों का कोई शुल्क नहीं लगेगा.
रोजाना आयोजित होंगे चार शो: प्रधानाध्यापक के स्तर से प्रेषित 20 स्कूली स्टूडेंट के समूह को 2डी के लिए 10 रूपये प्रति स्टूडेंट एवं 3डी के लिए 20 रूपये प्रति स्टूडेंट, स्कूल/शैक्षणिक एवं अन्य संस्थानों द्वारा 150 सीट वाले ब्लॉक बुकिंग हेतु 2डी के लिए 10 रूपये प्रति छात्र/दर्शक एवं 3डी के लिए 20 रूपये प्रति छात्र/दर्शक शूल्क निर्धारित किया गया है. इसके साथ विदेशी पर्यटक एवं उनके साथ 03 वर्ष से अधिक के बच्चों के लिए 2डी के लिए 100 रूपये प्रति व्यक्ति एवं 3डी के लिए 200 रूपये प्रति व्यक्ति शूल्क निर्धारित किया गया है. तारामंडल प्रातः 10 बजे से अपराह्न 06 बजे तक के 300 सीट के सभागार आरक्षण के लिए 30,000 रूपये एवं जी.एस.टी. अतिरिक्त देय होगा. इसके साथ ही 5,000 रूपये सुरक्षित जमा राशि जमा कराना होगा.
164 करोड़ की लागत से बना है तारामंडल: बताते चले कि दरभंगा जिले में निर्माणाधीन तारामंडल सह विज्ञान संग्रहालय को आधुनिक तरीके से निर्माण कराया जा रहा है. इस तारामंडल के निर्माण में 164 करोड़ की लागत से निर्माण कराया जा रहा है, जो कि पूरी तरह से न्यूयॉर्क मॉडल पर आधारित है. देखने में खूबसूरत तो है ही, आधुनिक भी है. उर्जा के लिए सोलर प्लांट के साथ तारामंडल में म्यूजियम के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध होगी. यह तारामंडल अपने आप में अनूठा होने साथ ही बिहार का दूसरा सबसे बड़ा तारामंडल है. मालूम हो कि दरभंगा तारामंडल अमेरिकी वास्तुकार की परिकल्पना से तैयार किया गया है.
फिलहाल स्कूली बच्चों को मिल रहा प्रवेश: 12 जनवरी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तारामंडल का उद्घाटन किया था. वर्तमान में स्कूली बच्चों के लिए शो का संचालन किया जा रहा है. इससे बच्चों को बहुत सारी सूचनाएं प्राप्त हो रही है. स्कूली बच्चों में तारामंडल के प्रति उत्सुकता देखी जा रही है. लेकिन 15 जून के बाद आम लोगों के लिए इस तारामंडल को खोल दिया जाएगा. इस खबर के बाद मिथिलांचल के लोगों के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. तारामंडल खुल जाने के बाद राजधानी पटना के बाद दरभंगा में तारामंडल, उत्तर बिहार और नेपाल के लोगों को ग्रहों और नक्षत्रों की दुनिया के अद्भुत संसार से रूबरू कराएगा.