ETV Bharat / state

स्वच्छता रैंकिंग बढ़ाने के लिए दरभंगा नगर निगम ने शुरू किया प्रयास, ऑनलाइन वोटिंग करने की अपील

शहर को राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन रैंक दिलाने को लेकर नगर निगम ने प्रयास करना शुरू कर दिया है. बता दें कि पिछले साल दरभंगा को राष्ट्रीय स्वच्छता रैंकिंग में 331वां स्थान मिला था.

author img

By

Published : Mar 13, 2021, 6:39 AM IST

नगर निगम
नगर निगम

दरभंगा: शहर की स्वच्छता रैंकिंग बढ़ाने के लिए नगर निगम ने प्रयास शुरू कर दिया है. इसके तहत शहर में स्वच्छता रैली निकाली जा रही है. साथ ही शौचालयों पर स्वच्छता संबंधी संदेश लिखे जा रहे हैं. नगर निगम शहर की सफाई पर भी विशेष ध्यान दे रहा है. नगर निगम के आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने लोगों से शहर को स्वच्छता रैंकिंग में नंबर वन बनाने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के राजस्व में शराबबंदी के बावजूद इजाफा, जानिए कैसे हुआ यह मुमकिन

नंबर वन रैंक दिलाने का प्रयास
नगर आयुक्त ने कहा कि दरभंगा शहर को राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन रैंक दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने शहर के लोगों से स्वच्छता सर्वेक्षण की वोटिंग में भाग लेकर शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल बनाने की अपील की है. नगर आयुक्त ने कहा कि शहर के लोग ऑनलाइन माध्यम से स्वच्छता एप या वोट फॉर माय सिटी ऐप डाउनलोड कर उस पर वोटिंग कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इसके अलावा शहर के लिए आईवीआर नंबर 1969 पर कॉल करके भी शहर के लिए वोटिंग कर सकते हैं.

ऑनलाइन वोटिंग करने की अपील.
ऑनलाइन वोटिंग करने की अपील.

ये भी पढ़ें: शराबबंदी को विफल बता तेजस्वी साध रहे CM नीतीश पर निशाना, JDU ने भी खोला मोर्चा

एप पर दर्ज करा सकते हैं समस्या
नगर आयुक्त ने कहा कि ऑनलाइन ऐप पर शहर के स्वच्छता को लेकर 7 सवाल पूछे जाते हैं. लोगों को इन सवालों पर अपना फीडबैक देना होता है. उन्होंने कहा कि शहर के लोग अपनी समस्याओं को भी इन एप पर दर्ज करा सकते हैं.

ऑनलाइन सुविधा.
ऑनलाइन सुविधा.

2020 में 331वां स्थान
बता दें कि 2020 में दरभंगा शहर को राष्ट्रीय स्वच्छता रैंकिंग में 331वां स्थान मिला था. जबकि उसके पिछले साल 2019 में दरभंगा शहर का स्वच्छता रैंकिंग में 407वां स्थान था.

दरभंगा: शहर की स्वच्छता रैंकिंग बढ़ाने के लिए नगर निगम ने प्रयास शुरू कर दिया है. इसके तहत शहर में स्वच्छता रैली निकाली जा रही है. साथ ही शौचालयों पर स्वच्छता संबंधी संदेश लिखे जा रहे हैं. नगर निगम शहर की सफाई पर भी विशेष ध्यान दे रहा है. नगर निगम के आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने लोगों से शहर को स्वच्छता रैंकिंग में नंबर वन बनाने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के राजस्व में शराबबंदी के बावजूद इजाफा, जानिए कैसे हुआ यह मुमकिन

नंबर वन रैंक दिलाने का प्रयास
नगर आयुक्त ने कहा कि दरभंगा शहर को राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन रैंक दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने शहर के लोगों से स्वच्छता सर्वेक्षण की वोटिंग में भाग लेकर शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल बनाने की अपील की है. नगर आयुक्त ने कहा कि शहर के लोग ऑनलाइन माध्यम से स्वच्छता एप या वोट फॉर माय सिटी ऐप डाउनलोड कर उस पर वोटिंग कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इसके अलावा शहर के लिए आईवीआर नंबर 1969 पर कॉल करके भी शहर के लिए वोटिंग कर सकते हैं.

ऑनलाइन वोटिंग करने की अपील.
ऑनलाइन वोटिंग करने की अपील.

ये भी पढ़ें: शराबबंदी को विफल बता तेजस्वी साध रहे CM नीतीश पर निशाना, JDU ने भी खोला मोर्चा

एप पर दर्ज करा सकते हैं समस्या
नगर आयुक्त ने कहा कि ऑनलाइन ऐप पर शहर के स्वच्छता को लेकर 7 सवाल पूछे जाते हैं. लोगों को इन सवालों पर अपना फीडबैक देना होता है. उन्होंने कहा कि शहर के लोग अपनी समस्याओं को भी इन एप पर दर्ज करा सकते हैं.

ऑनलाइन सुविधा.
ऑनलाइन सुविधा.

2020 में 331वां स्थान
बता दें कि 2020 में दरभंगा शहर को राष्ट्रीय स्वच्छता रैंकिंग में 331वां स्थान मिला था. जबकि उसके पिछले साल 2019 में दरभंगा शहर का स्वच्छता रैंकिंग में 407वां स्थान था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.