ETV Bharat / state

दरभंगा: नगर निगम की स्थायी समिति ने 126 करोड़ के बजट को दी मंजूरी - नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा

दरभंगा नगर निगम की स्थायी समिति की बैठक निगम सभागार में हुई. इसमें वर्ष 2021-22 के बजट पर चर्चा की गई.

Darbhanga
नगर निगम की स्थायी समिति ने 2021-22 के लिए 126 करोड़ लाभ के बजट को दी मंजूरी
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 10:33 PM IST

दरभंगा: वर्ष 2021-22 के बजट प्रस्तावों पर चर्चा के लिए दरभंगा नगर निगम की स्थायी समिति की बैठक महापौर बैजंती देवी खेड़िया की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में करीब 126 करोड़ के लाभ के बजट प्रस्तावों पर चर्चा हुई. इस बजट में कोरोना काल में रुके कार्यों, तालाबों की सफाई और शहर के सौंदर्यीकरण पर विशेष जोर दिया गया. स्थायी समिति के बाद अब यह बजट नगर निगम बोर्ड की बैठक में रखा जाएगा. यहां से पारित होने के बाद इसे नगर विकास विभाग को भेजा जाएगा.

पढ़े: टूटी झोपड़ी में बैठकर शराबबंदी सफल बनाने में जुटे अधिकारी, 18 कार्टन शराब जब्त

126 करोड़ की बचत का बनाया गया है बजट
वहीं, नगर निगम के आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने कहा कि स्थायी समिति की बैठक में वर्ष 2021-22 के बजट प्रस्ताव को रखा गया था. जिसे सदन ने कुछ संशोधन के साथ पारित कर निगम के बोर्ड के पास भेजने को कहा है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 के लिए वर्तमान में 813 करोड़ के आसपास आय और 686 करोड़ के व्यय का बजट तैयार किया गया है. कुल 126 करोड़ के बचत का बजट तैयार किया गया है.

देखें रिपोर्ट.

कोरोना काल में रुके कामों को किया जाएगा पूरा
नगर आयुक्त ने बताया कि वार्ड पार्षदों के प्रस्ताव पर इस बार कोरोना काल में जो काम अधूरे रह गए थे उन्हें पूरा करने का बजट में प्रावधान किया गया है. उन्होंने बताया कि भारत सरकार के स्वच्छता मिशन की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण कराया जा रहा है. इसके तहत बजट में तालाबों की सफाई और शहर के सौंदर्यीकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है.

दरभंगा: वर्ष 2021-22 के बजट प्रस्तावों पर चर्चा के लिए दरभंगा नगर निगम की स्थायी समिति की बैठक महापौर बैजंती देवी खेड़िया की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में करीब 126 करोड़ के लाभ के बजट प्रस्तावों पर चर्चा हुई. इस बजट में कोरोना काल में रुके कार्यों, तालाबों की सफाई और शहर के सौंदर्यीकरण पर विशेष जोर दिया गया. स्थायी समिति के बाद अब यह बजट नगर निगम बोर्ड की बैठक में रखा जाएगा. यहां से पारित होने के बाद इसे नगर विकास विभाग को भेजा जाएगा.

पढ़े: टूटी झोपड़ी में बैठकर शराबबंदी सफल बनाने में जुटे अधिकारी, 18 कार्टन शराब जब्त

126 करोड़ की बचत का बनाया गया है बजट
वहीं, नगर निगम के आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने कहा कि स्थायी समिति की बैठक में वर्ष 2021-22 के बजट प्रस्ताव को रखा गया था. जिसे सदन ने कुछ संशोधन के साथ पारित कर निगम के बोर्ड के पास भेजने को कहा है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 के लिए वर्तमान में 813 करोड़ के आसपास आय और 686 करोड़ के व्यय का बजट तैयार किया गया है. कुल 126 करोड़ के बचत का बजट तैयार किया गया है.

देखें रिपोर्ट.

कोरोना काल में रुके कामों को किया जाएगा पूरा
नगर आयुक्त ने बताया कि वार्ड पार्षदों के प्रस्ताव पर इस बार कोरोना काल में जो काम अधूरे रह गए थे उन्हें पूरा करने का बजट में प्रावधान किया गया है. उन्होंने बताया कि भारत सरकार के स्वच्छता मिशन की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण कराया जा रहा है. इसके तहत बजट में तालाबों की सफाई और शहर के सौंदर्यीकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.