दरभंगा: जिले के नगर निगम की बैठक और से आयोजित बैठक 21 दिसंबर को टाउन हॉल में आयोजित की जाएगी. जिसमें नगर निगम के सभी अधिकारी शामिल रहेंगे. बताया जा रहा है कि पूर्व में आयोजित बैठक निगम के सदस्यों के शोर-शराबे के कारण स्थगित कर दी गई. पार्षदों ने नगर निगम प्रशासन पर आरोप लगाया कि वह जनता से जुड़े सवालों से दूर भागते हैं.
21 दिसंबर को होगी बैठक
नगर निगम के आयुक्त मनेश कुमार मीणा जिला प्रशासन की जरुरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होने के लिए नगर निगम की बैठक बीच में ही छोड़ कर चले गए थे. इसके बाद पार्षदों ने नगर आयुक्त को बुलाने की मांग को लेकर हंगामा किया. हालांकि, बैठक में मौजूद दरभंगा नगर के विधायक संजय सरावगी ने नगर आयुक्त का बचाव किया. उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त की जवाबदेही सरकार के प्रति भी होती है, इसलिए वह जरुरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में चले गए हैं. अब यह स्थगित बैठक 21 दिसंबर को टाउन हॉल में होगी.
वार्ड पार्षद का आरोप
वहीं, वार्ड 21 की पार्षद मधुबाला सिन्हा ने नगर निगम प्रशासन पर आरोप लगाया कि वह जन समस्या से जुड़े सवाल लेकर आई थी, लेकिन उनके सवाल का जवाब नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि महापौर बैठक में मौजूद थीं और उनके साथ कार्यालय के सभी अधिकारी और कर्मी भी थे, लेकिन महापौर ने नगर आयुक्त के नहीं होने का बहाना बनाकर बैठक स्थगित कर दिया. पार्षद ने कहा कि जनता से जुड़े उनके सवाल का जवाब आज भी नहीं मिला.