ETV Bharat / state

दरभंगा: कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट, एयरपोर्ट- रेलवे स्टेशन पर जांच की व्यवस्था - एयरपोर्ट पर कोरोना जांच

दूसरे राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या के बाद बिहार में भी पुलिस प्रशासन अलर्ट दिख रहा है. दरभंगा में एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन तक कोरोना जांच की व्यवस्था की गई है.

पुलिस प्रशासन अलर्ट
पुलिस प्रशासन अलर्ट
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 8:49 PM IST

दरभंगा : दूसरे राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन चौकस है. 17 मार्च से ही एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर सभी यात्रियों की जांच की जा रही है.

जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड जांच के लक्ष्य डेढ़ गुना यानी प्रतिदिन 1500 से 1600 कोविड टेस्टिंग की जा रही है. ताकि कोरोना पॉजिटिव मरीजों का तुरंत पता लगाया जा सके और उसे होम आइसोलेशन में रखते हुए अन्य लोगों को कोरोना के सक्रमण से बचाया जा सके. साथ ही जहां कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं, वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है.

मास्क नहीं पहनने पर 1202 लोगों पर लगा जुर्माना
कोविड को देखते हुए प्रभारी जिलाधिकारी ने जिले के प्रमुख स्थलों पर वरीय पदाधिकारियों एवं संबंधित थाना द्वारा लगातार मास्क चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है. बिना मास्क के पाये जाने वालों के विरुद्ध जुर्माना अधिरोपण किया जा रहा है. 17 मार्च से अभी तक बिना मास्क के पाए गए 1202 व्यक्तियों से जुर्माना की राशि वसूल की गई है. प्रभारी जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क न निकलें तथा सामाजिक दूरी का शत-प्रतिशत अनुपालन करें.

कोरोना टीका लेने की अपील
जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने सभी 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले तथा 45 वर्ष से ऊपर वाले सहरुग्नता वाले व्यक्तियों से टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लेने की अपील की है. उल्लेखनीय है कि जनवरी 2021 में 48,146 एवं फरवरी में 35,715 कोरोना टेस्टिंग कराया गया था. मार्च 2021 में यह आंकड़ा 45,000 के पार जाने की आशंका है.

दरभंगा : दूसरे राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन चौकस है. 17 मार्च से ही एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर सभी यात्रियों की जांच की जा रही है.

जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड जांच के लक्ष्य डेढ़ गुना यानी प्रतिदिन 1500 से 1600 कोविड टेस्टिंग की जा रही है. ताकि कोरोना पॉजिटिव मरीजों का तुरंत पता लगाया जा सके और उसे होम आइसोलेशन में रखते हुए अन्य लोगों को कोरोना के सक्रमण से बचाया जा सके. साथ ही जहां कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं, वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है.

मास्क नहीं पहनने पर 1202 लोगों पर लगा जुर्माना
कोविड को देखते हुए प्रभारी जिलाधिकारी ने जिले के प्रमुख स्थलों पर वरीय पदाधिकारियों एवं संबंधित थाना द्वारा लगातार मास्क चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है. बिना मास्क के पाये जाने वालों के विरुद्ध जुर्माना अधिरोपण किया जा रहा है. 17 मार्च से अभी तक बिना मास्क के पाए गए 1202 व्यक्तियों से जुर्माना की राशि वसूल की गई है. प्रभारी जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क न निकलें तथा सामाजिक दूरी का शत-प्रतिशत अनुपालन करें.

कोरोना टीका लेने की अपील
जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने सभी 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले तथा 45 वर्ष से ऊपर वाले सहरुग्नता वाले व्यक्तियों से टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लेने की अपील की है. उल्लेखनीय है कि जनवरी 2021 में 48,146 एवं फरवरी में 35,715 कोरोना टेस्टिंग कराया गया था. मार्च 2021 में यह आंकड़ा 45,000 के पार जाने की आशंका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.