दरभंगा: अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के सुरहाचट्टी चौक पर बुधवार को रंगदारी मांगने का मामला सामने आया. पीड़ित का आरोप है कि रंगदारी नहीं देने पर दबंगों ने मारपीट और छिनतई की. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गयी.
रंगदारी नहीं देने पर मारपीट
अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के सुरहाचट्टी चौक के रहने विपिन कुमार का कहना है कि बुधवार की सुबह तकरीबन 9:30 बजे विशाल झा, उज्जवल कुमार झा अपने साथियों के साथ दुकान पर पहुंचा. उन लोगों ने एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी. रंगदारी न देने पर गाली-गलौज और मारपीट की. इस दौरान हमारे ससुर और स्टॉफ से भी मार-पीट की. इस दौरान उन लोगों ने मेरी चेन और 50 हजार रुपये छीन लिए .
'घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर हम अपने दल बल के साथ आएं है. जिला से अतिरिक्त बल को भी मंगवाया गया है फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी'-राम कुमार ,एसआई