दरभंगा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वकांक्षी योजना नल-जल योजना दरभंगा में मारपीट का कारण बन गईं. मामला दो लोगों के बीच आपसी विवाद का तो है ही लेकिन साथ ही इस योजना के बदइंतजामी को भी उजागर करता है. दरभंगा में हुआ ये विवाद पानी का छीटा पड़ जाने से शुरू हुआ था और बाद में मारपीट में बदल गया. मामला इतना बढ़ गया कि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. ये पूरा मामला बहेरी थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव का है.
इसे भी पढ़ें: भोजपुर: दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई घायल
पानी के छीटें पड़ें तो मारपीट हो गई
जानकारी के अनुसार सड़क किनारे नल-जल योजना के तहत लगे पाइप से पानी बह कर इकठ्ठा हुआ था. उसी बहते पानी में बच्चे खेल रहे थे. सड़क के किनारे होने के कारण बच्चों के पानी में कूदने से कीचड़ के कुछ छीटे सड़क से गुजरते राहगीर पर पड़ गए. इसी को लेकर विवाद हो गया. ये विवाद इतना बढ़ गया कि पूरा मामला खूनी रंजिश में तब्दील हो गया. जिसमें आधे दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गए है. मारपीट के बाद घायलों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण एसएसपी कार्यालय पहुंच गए और मदद की गुहार लगाई.
नल-जल वाले पाइप से बह रहा था पानी
इस मारपीट में घायल हुए रंजीत मांझी ने बताया कि सड़क किनारे नल-जल योजना से बहते पानी में बच्चे खेल रहे थे. उसी दौरान सड़क से गुजरने वाले कुछ लोगों पर छींटे पड़ गए. जिसके कारण भारी संख्या में वहां उन लोगों ने लोगों को इकट्ठा कर लिया और बांस-बल्लों से सभी की पिटाई कर दी. घायल ने बताया कि इस दौरान हवाई फायरिंग भी की गई.
बता दें कि जिले में कई जगहों पर नल-जल का काम पूरा नहीं हुआ है. ज्यादातर जगहों पर पाइपें लगा कर छोड़ दी गई हैं. ऐसे में पानी सड़कों पर या रास्तों पर बहता रहता है. सड़क पर बहा पानी कई बार लोगों के बीच विवाद का कारण भी बन जाता है. वहीं आने-जाने वाले लोगों को भी काफी दिक्कतें होती हैं.