दरभंगा: डीएमसीएच के गायनिक विभाग में बीते दिनों कथित तौर पर गलत ब्लड चढ़ाने से एक मरीज की हुई मौत हो गई थी. इसी को लेकर दलित शोषण मुक्ति मंच की ओर से बुधवार को जन आक्रोश मार्च निकाला गया. प्रदर्शनकारियों ने मृतक महिला गंगा देवी की मौत के जिम्मेदार ब्लड बैंक के पदाधिकारी पर कार्रवाई और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की.
आक्रोश मार्च पोलो मैदान लहेरियासराय से निकलकर दरभंगा समाहरणालय पहुंचा. वहीं प्रदर्शनकारियों ने कहा कि डीएमसीएच में इलाज करवा रहे मरीजों को सुविधा के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. इसके चलते आए दिन गरीब मरीज की मौत हो रही है. उन्होंने कहा कि इतने बड़े संस्थान के ब्लड बैंक का रिन्यूवल पिछले कई सालों से नहीं हुआ है. उसके बावजूद यहां ब्लड बैंक चल रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि गलत ब्लड चढ़ाने से मरीज की मृत्यु हो रही है और डीएमसीएच प्रशासन इस घटना पर लीपापोती करने में लगी हुई है. हम लोगों की मांग है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हो और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
मृतक परिवार को मिले 50 लाख रुपये का मुआवजा
वहीं प्रदर्शनकारी श्याम भारती ने कहा कि गलत ब्लड चढ़ाने के कारण गंगा देवी की मौत के जिम्मेदार डॉक्टर और ब्लड बैंक के पदाधिकारी पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक में हो रहे गोरखधंधे पर रोक लगाने आदि मांगों को लेकर दलित शोषण मुक्ति मंच की ओर से यह जन आक्रोश मार्च निकाला गया है. हम मांग करते हैं कि गलत ब्लड चढ़ाने के कारण हुई मौत के जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई हो और मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा मिले.