दरभंगा: बिहार के दरभंगा में युवक को गोली मारी जाने की घटना सामने आई है. जिले के पतौर थाना क्षेत्र के अनारकोठी पवार हाउस के पास एक युवक को अज्ञात बाइक सवार दो अज्ञात अपराधी ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को पुलिस ने इलाज के लिए डीएमसीएच के में भर्ती कराया गया. युवक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि युवक के पैर में गोली लगी है.
यह भी पढ़ेंः Gaya Crime : गया में पैक्स अध्यक्ष को पिस्टल सटा मांगी 5 लाख रंगदारी, बोला- 'नहीं दोगे तो किडनैप कर मार देंगे'
घटना के बाद अपराधी फरारः युवक की पहचान अनारकोठी निवासी अशोक पासवान के रूप में हुई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पतौर थाना क्षेत्र अनारकोठी पवार हाउस के नजदीक मंदिर में एक युवक बैठा हुआ था. उसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और मंदिर में बैठे युवक को गोली मारकर मौके से फरार हो गए.
छानबीन में जुटी पुलिसः घटना के बाद घायल अवस्था में देख स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद घायल युवक को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती करवाया. पतौर थाने की पुलिस घायल युवक को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजते हुए मामले कि जांच में जुट गई है. पतौर थाना के एएसआई वीरेंद्र कुमार सिंह ने इस घटना की पुष्टि की है.
"एक युवक जिसका नाम अशोक पासवान है, उसे किसी ने गोली मारकर जख्मी कर दिया है. युवक के होश में आने पर घटना के कारणों का खुलासा हो पायेगा. फिलहाल घायल युवक का इलाज डीएमसीएच के आपातकालीन विभाग में चल रहा है. पुलिस इस मामले में छानबीन में जुटी हुई है." -वीरेंद्र कुमार सिंह, एएसआई, पतोर थाना