ETV Bharat / state

Darbhanga Crime: झूठ बोलकर बच्चे के साथ घर से निकली महिला लापता, पति ने 5 लोगों पर लगाया अगवा करने का आरोप - Woman and child kidnapped in Darbhanga

दरभंगा में बच्चे के साथ महिला लापता हो गई है. महिला के पति ने गांव के 5 लोगों पर दोनों को अगवा करने का आरोप लगाया है. हालांकि जिस तरह से महिला झूठ बोलकर घर से निकली थी, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि वह जान-बूझकर घर से फरार हुई है.

दरभंगा में बच्चे के साथ महिला लापता
दरभंगा में बच्चे के साथ महिला लापता
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 12:08 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में शादीशुदा महिला पति को छोड़कर फरार हो गई. पति को जब इसकी जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए. काफी खोजबीन करने पर भी जब पत्नी का कोई पता नहीं चला तो उसने कमतौल थाने में लिखित आवेदन देते हुए पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वहीं आवेदन प्राप्त होते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: Darbhanga News: पति पटना कमाने गया वो प्रेमी संग हो गयी फरार.. 13 साल पहले हुई थी शादी.. दो बच्चे की मां है..

बच्चे के साथ मायके के लिए निकली थी महिला: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कमतौल थाना क्षेत्र के एक गांव से एक विवाहिता अपने तीन वर्षीय पुत्र के साथ बीते मंगलवार से लापता है. इस संदर्भ में उसके पति ने थाना में लिखित आवेदन देते हुए कहा है कि बीते मंगलवार को दिन के बारह बजे उसकी पत्नी यह कहकर अपने तीन वर्षीय पुत्र के साथ निकली थी कि उसकी मां की तबीयत खराब है. जिसके कारण उनसे मिलने जा रही हूं और शाम तक लौट जाऊंगी लेकिन वह उसके बाद घर नहीं लौटी.

गांव के 5 लोगों पर अगवा करने का आरोप: वही जब उसकी पत्नी देर शाम तक घर नहीं लौटी तो पति और परिजनओं ने चारों तरफ खोजबीन शुरू की लेकिन किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिली. उसी खोजबीन के क्रम में पीड़ित पति ने अपने ससुराल वाले को फोन कर इस बारे में जानकारी ली तो पता चला कि वहां किसी की तबीयत खराब नहीं है. उसी दौरान पता चला कि महिला और बच्चे को गांव के ही पंकज कुमार, राम बहादुर महतो सहित पांच लोगों ने गलत नीयत से अगवा कर लिया है.

छानबीन में जुटी पुलिस: जानकारी मिलते ही पीड़ित पति ने उनलोगों से महिला और बच्चे को लौटाने का आग्रह किया तो उनलोगों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और भगा दिया. तब जाकर पीड़ित पति ने इस घटना की लिखित शिकायत कमतौल थाना में की. इस मामले कमतौल थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के दिए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

"एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बच्चे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है. उसने अपने आवेदन में गांव के कुछ लोगों पर गलत नीयत से अगवा करने का आरोप लगाया है. मामले की जांच की जा रही है. शीघ्र कार्यवाई कर मां-बेटे को बरामद कर लिया जाएगा.साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी"- कमतौल थानाध्यक्ष

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में शादीशुदा महिला पति को छोड़कर फरार हो गई. पति को जब इसकी जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए. काफी खोजबीन करने पर भी जब पत्नी का कोई पता नहीं चला तो उसने कमतौल थाने में लिखित आवेदन देते हुए पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वहीं आवेदन प्राप्त होते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: Darbhanga News: पति पटना कमाने गया वो प्रेमी संग हो गयी फरार.. 13 साल पहले हुई थी शादी.. दो बच्चे की मां है..

बच्चे के साथ मायके के लिए निकली थी महिला: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कमतौल थाना क्षेत्र के एक गांव से एक विवाहिता अपने तीन वर्षीय पुत्र के साथ बीते मंगलवार से लापता है. इस संदर्भ में उसके पति ने थाना में लिखित आवेदन देते हुए कहा है कि बीते मंगलवार को दिन के बारह बजे उसकी पत्नी यह कहकर अपने तीन वर्षीय पुत्र के साथ निकली थी कि उसकी मां की तबीयत खराब है. जिसके कारण उनसे मिलने जा रही हूं और शाम तक लौट जाऊंगी लेकिन वह उसके बाद घर नहीं लौटी.

गांव के 5 लोगों पर अगवा करने का आरोप: वही जब उसकी पत्नी देर शाम तक घर नहीं लौटी तो पति और परिजनओं ने चारों तरफ खोजबीन शुरू की लेकिन किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिली. उसी खोजबीन के क्रम में पीड़ित पति ने अपने ससुराल वाले को फोन कर इस बारे में जानकारी ली तो पता चला कि वहां किसी की तबीयत खराब नहीं है. उसी दौरान पता चला कि महिला और बच्चे को गांव के ही पंकज कुमार, राम बहादुर महतो सहित पांच लोगों ने गलत नीयत से अगवा कर लिया है.

छानबीन में जुटी पुलिस: जानकारी मिलते ही पीड़ित पति ने उनलोगों से महिला और बच्चे को लौटाने का आग्रह किया तो उनलोगों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और भगा दिया. तब जाकर पीड़ित पति ने इस घटना की लिखित शिकायत कमतौल थाना में की. इस मामले कमतौल थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के दिए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

"एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बच्चे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है. उसने अपने आवेदन में गांव के कुछ लोगों पर गलत नीयत से अगवा करने का आरोप लगाया है. मामले की जांच की जा रही है. शीघ्र कार्यवाई कर मां-बेटे को बरामद कर लिया जाएगा.साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी"- कमतौल थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.