दरभंगाः बिहार के दरभंगा में हत्या (Murder In Darbhanga ) का मामला सामने आया है. पत्नी ने खुद अपने पति की जान ले ली. घटना जिले के सिमरी थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है. शुक्रवार की रात लगभग 11.30 बजे पाॅल्टी फार्म में कर दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद सिमरी थाना के थानाध्यक्ष शमशाद अहमद खान ने आरोपी पत्नी सहित एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक महिला का प्रेमी है. दोनों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है.
यह भी पढ़ेंः Begusarai Crime : मणिपुर के बाद बेगूसराय में हैवानियत, बंद कमरे में लड़की को निर्वस्त्र कर पीटा
प्रेमी के पास रहती थी आरोपी पत्नीः मृतक की पत्नी एक महीने से अपने आशिक के पाॅल्टी फार्म में चार पुत्री व एक पुत्र के साथ रहती थी. घटना की रात महिला ने बेटा का बर्थडे के बहाने पति को फार्म में बुलायी थी. एक युवक को फार्म पर पहुंचाने के लिए कहा था. युवक मृतक को बाइक से पहुंचाकर चला गया था. महिला का पति जैसे ही फार्म आया कि उसका प्रेमी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसके बाद पाॅल्टी फार्म की पीलर में रस्सी से बांधकर ईंट व पत्थर से मारा.
ईंट पत्थर से पिटती रही महिलाः लगातार पिटाई के कारण उसके आंख से खून बहने लगा. अचेत अवस्था के बाद पत्नी व प्रेमी ने ईंट पत्थर से बेरहमी से पिटाई कर करते रहे. बाइक से पहुंचाने गए युवक को इस बात की आशंका हो गई थी. उसने इसकी जानकारी मृतक की मां को दी. जब मां पहुंची तो महिला अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की पिटाई कर रही थी. घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायल को स्वास्थ्य केन्द्र सिंहवाड़ा भेजा. जहां से डीएमसीएच रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई.
दोनों आरोपी गिरफ्तारः दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक किराना दुकान चलाता था. पत्नी अपने पति से बराबर झगड़ा करती थी. गिरफ्तार आरोपी प्रेमी दरभंगा रेलवे विभाग में प्वाइंट मैन पद पर कार्यरत है. इसपर इसकी पत्नी दहेज प्रताड़ना का भी केस करा चुकी है. इस मामले में जेल भी गया था, फिलहाल जमानत पर बाहर है. इधर, आरोपी पत्नी गांव की जिविका है. दोनों का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. महिला अपने पति को छोड़कर बच्चों के साथ प्रेमी के फार्म में रह रही थी.
"घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि मेरा बेटा का हाथ पैर बांधा हुआ था. मेरी बहू अपनी प्रेमी के साथ मिलकर ईंट से पिटाई कर रही है. इस दौरान हम अपने बेटे की भीख मांगते रहे लेकिन मेरी बहू ने मेरे बेटे को मार दी. हल्ला करने के बाद भी गांव से कोई भी बचाने के लिए नहीं आया." -मृतक की मां
छानबीन में जुटी पुलिसः इधर, घटना के बाद से मृतक की मां का रो रोकर हाल खराब है. गांव के लोगों के सामने पत्नी ने अपने प्रेमी से साथ मिलकर पति को मार दी. इधर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है. हालांकि इस घटना के बारे में अधिकारिक बयान नहीं आ पाया है.