दरभंगा: बिहार के दरभंगा में लूटपाट की घटना सामने आई है. यहां नगर पंचायत सिंहवाड़ा के लालपुर परती टोल निवासी कमलेश कुमार यादव से सुनसान जगह पर लूटपाट कर रहे तीन युवकों में एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. जबकि दो लुटेरे अपनी बाइक छोड़कर भागने में कामयाब रहे. घटना के बाद पीड़ित युवक ने सिंहवाड़ा थाना में लिखित आवेदन देते हुए मामला दर्ज करवाया है. वहीं पुलिस ने प्राप्त आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर इस कांड के अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
पढ़ें-दरभंगा में पंजाब नेशनल बैंक में हुए लूटकांड का खुलासा, लूट के पैसे के साथ 6 गिरफ्तार
बदमाशों ने छीना चेन और नगद: पीड़ित कमलेश ने अपने आवेदन में बताया है कि वो अपनी बाइक से सिंहवाड़ा बाजार से जा रहा था. उसी दौरान बगीचे के पास चार बदमाश शराब पी रहे थे. वो उन्हें नजरंदाज कर आगे बढ़ा तो चारों युवकों ने आगे से घेरकर मारपीट करते हुए गले से डेढ़ तोला सोने की चेन और जेब से 9,400 रुपया छीन कर भागने लगे. हल्ला करने पर ग्रामीणों ने भाग रहे एक बदमाश को दबोच लिया. जिसके बाद इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और बदमाश को हिरासत में ले लिया. गिरफ्त में आये बदमाश की पहचान सिंहवाड़ा निवासी ध्रुव ठाकुर के पुत्र अवधेश ठाकुर के रूप में की गई.
"अपनी बाइक से सिंहवाड़ा बाजार से जा रहा था. उसी दौरान बगीचे के पास चार बदमाश शराब पी रहे थे. उन्हें नजरंदाज कर आगे बढ़ा तो चारों युवकों ने आगे से घेरकर मारपीट करते हुए गले से डेढ़ तोला सोने की चेन और जेब से 9,400 रुपया छीन कर भागने लगे. हल्ला करने पर ग्रामीणों ने भाग रहे एक बदमाश को दबोच लिया."-कमलेश, पीड़ित
एक लुटेरा गिरफ्तार: पूछताछ के दौरान बदमाश ने बताया कि शराब के सेवन और लूटपाट की घटना में उसके साथ स्थानीय दीपक महाराज और दीपक ठाकुर भी शामिल था. इधर पुलिस ने घटनास्थल के पास से एक स्कूटी, एक बाइक, मोबाइल फोन के साथ शराब की एक खाली बोतल को बरामद किया है. वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष प्रतिमा कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश अवधेश ठाकुर का ब्रेथ एनलाइजर मशीन से जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है. युवक को न्यायिक हिरासत में भेजने के साथ घटनास्थल से फरार दो साथियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
"शराब के सेवन और लूटपाट की घटना में मेरे साथ स्थानीय दीपक महाराज और दीपक ठाकुर भी शामिल था. हम लोग लूटपाट करके भाग रहे थे तभी मुझे ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया."- बदमाश
"गिरफ्तार बदमाश अवधेश ठाकुर का ब्रेथ एनलाइजर मशीन से जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है. युवक को न्यायिक हिरासत में भेजने के साथ घटनास्थल से फरार दो साथियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है."-प्रतिमा कुमारी, प्रभारी थानाध्यक्ष