ETV Bharat / state

Darbhanga News: दरभंगा में एक बार फिर आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश, पुलिस कर रही है कैंप

दरभंगा में मोहर्रम का झंडा लगाने को लेकर दो पक्षों में वर्चस्व को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है. इसी को देखते हुए दरभंगा सदर एसडीपीओ अमित कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से स्थिति पर नियंत्रण किया. घटना सिमरी थाना क्षेत्र के बनौली गांव के हेलीपैड के समीप की है. पढ़ें पूरी खबर....

दरभंगा में दो पक्षों में विवाद
author img

By

Published : Jul 27, 2023, 5:33 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में दो पक्षों में विवाद हो गया. एक बार फिर उपद्रवियों ने सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की. हालांकि प्रशासन की सूझबूझ से मामला शांत हो गया. ताजा मामला सिमरी थाना क्षेत्र के बनौली गांव के हेली पैड के समीप का है. बुधवार की रात लगभग साढ़े 11 बजे मोहर्रम के झंडा को लेकर दोनों समुदाय में विवाद हो गया. जिसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद सदर एसडीपीओ अमित कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से स्थिति पर नियंत्रण किया. पुलिस मौके पर कैम्प कर रही है.

ये भी पढ़ें: दरभंगा पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, लोगों से भाईचारा और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील

दरभंगा में आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बनौली गांव में हेलीपैड के समीप ब्रह्मस्थान के सड़क किनारे एक समुदाय के द्वारा मोहर्रम का झंडा लगा दिया गया. इसके बाद दूसरे समुदाय के लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. जिसे देख एक समुदाय के लोगों ने माहौल को खराब करने की कोशिश की गई, लेकिन मौके पर मौजूद सरपंच रमेश सहनी, पंचायत के पूर्व मुखिया त्रिवेणी सहनी सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचकर दोनों पक्ष को शांत करवाया. जिसके उपरांत घटना की जानकारी प्रशासन को दी गई.

"दो समुदाय के बीच झंडा को लेकर विवाद बताया जा रहा है. यहां आने पर लोगों ने बताया कि इन लोगों ने बहुत धैर्य से काम लिया. कुछ बाहरी लोग यहां आए थे. जिन्हें पहचान नहीं कर पा रहे हैं. मौके से एक छोटा सा क्लिप प्राप्त हुआ है. जिसके आधार पर लोगों की पहचान की जा रही है. क्लिप में आपत्तिजनक लगेगा तो रिपोर्ट की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन की ओर से पूरी सतर्कता बढ़ती जा रही है." - अमित कुमार, सदर एसडीपीओ, दरभंगा

मोहर्रम का झंडा लगाने को लेकर विवाद : बतातें चले कि विगत एक सप्ताह से लगातार आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश चल रही है, लेकिन प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की तत्परता से मामला शांत कराया. जिला प्रशासन एक जगह मामले को शांत करती है वहीं दूसरे जगह भड़क जाती है. पहला तनाव 21 जुलाई की रात बिरौल थाना क्षेत्र में मोहर्रम का झंडा को लगाने का विवाद हुआ. जिसके बाद 23 जुलाई रविवार को दिन के 12 बजे मब्बी थाना क्षेत्र के शिवधारा चौक पर मोहर्रम के झंडा लगाने को लेकर फिर विवाद हो गया.

24 जुलाई को डीजे बजाने को लेकर भिड़े: वहीं रविवार को ही कमतौल थाना क्षेत्र के मालपट्टी गांव में शव को जलाने को लेकर दो समुदायों के बीच भिड़ंत हो गई. वहीं 24 जुलाई सोमवार की रात कमतौल थाना क्षेत्र में मोहर्रम के जुलूस में डीजे बजाने को लेकर दोनों समुदाय आमने-सामने हो गए. फिर 25 जुलाई मगंलवार को मनीगाछी थाना क्षेत्र के इजरहटा गॉव स्थित मठ्ठाराही टोल में दो समुदाय आपसी विवाद में आमने-सामने हो गए और जमकर मारपीट हुई. ताजा मामला 26 जुलाई बुधवार की रात की है. जहां सिमरी थाना क्षेत्र के बनोली गांव में मोहर्रम झंडा को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए.

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में दो पक्षों में विवाद हो गया. एक बार फिर उपद्रवियों ने सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की. हालांकि प्रशासन की सूझबूझ से मामला शांत हो गया. ताजा मामला सिमरी थाना क्षेत्र के बनौली गांव के हेली पैड के समीप का है. बुधवार की रात लगभग साढ़े 11 बजे मोहर्रम के झंडा को लेकर दोनों समुदाय में विवाद हो गया. जिसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद सदर एसडीपीओ अमित कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से स्थिति पर नियंत्रण किया. पुलिस मौके पर कैम्प कर रही है.

ये भी पढ़ें: दरभंगा पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, लोगों से भाईचारा और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील

दरभंगा में आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बनौली गांव में हेलीपैड के समीप ब्रह्मस्थान के सड़क किनारे एक समुदाय के द्वारा मोहर्रम का झंडा लगा दिया गया. इसके बाद दूसरे समुदाय के लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. जिसे देख एक समुदाय के लोगों ने माहौल को खराब करने की कोशिश की गई, लेकिन मौके पर मौजूद सरपंच रमेश सहनी, पंचायत के पूर्व मुखिया त्रिवेणी सहनी सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचकर दोनों पक्ष को शांत करवाया. जिसके उपरांत घटना की जानकारी प्रशासन को दी गई.

"दो समुदाय के बीच झंडा को लेकर विवाद बताया जा रहा है. यहां आने पर लोगों ने बताया कि इन लोगों ने बहुत धैर्य से काम लिया. कुछ बाहरी लोग यहां आए थे. जिन्हें पहचान नहीं कर पा रहे हैं. मौके से एक छोटा सा क्लिप प्राप्त हुआ है. जिसके आधार पर लोगों की पहचान की जा रही है. क्लिप में आपत्तिजनक लगेगा तो रिपोर्ट की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन की ओर से पूरी सतर्कता बढ़ती जा रही है." - अमित कुमार, सदर एसडीपीओ, दरभंगा

मोहर्रम का झंडा लगाने को लेकर विवाद : बतातें चले कि विगत एक सप्ताह से लगातार आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश चल रही है, लेकिन प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की तत्परता से मामला शांत कराया. जिला प्रशासन एक जगह मामले को शांत करती है वहीं दूसरे जगह भड़क जाती है. पहला तनाव 21 जुलाई की रात बिरौल थाना क्षेत्र में मोहर्रम का झंडा को लगाने का विवाद हुआ. जिसके बाद 23 जुलाई रविवार को दिन के 12 बजे मब्बी थाना क्षेत्र के शिवधारा चौक पर मोहर्रम के झंडा लगाने को लेकर फिर विवाद हो गया.

24 जुलाई को डीजे बजाने को लेकर भिड़े: वहीं रविवार को ही कमतौल थाना क्षेत्र के मालपट्टी गांव में शव को जलाने को लेकर दो समुदायों के बीच भिड़ंत हो गई. वहीं 24 जुलाई सोमवार की रात कमतौल थाना क्षेत्र में मोहर्रम के जुलूस में डीजे बजाने को लेकर दोनों समुदाय आमने-सामने हो गए. फिर 25 जुलाई मगंलवार को मनीगाछी थाना क्षेत्र के इजरहटा गॉव स्थित मठ्ठाराही टोल में दो समुदाय आपसी विवाद में आमने-सामने हो गए और जमकर मारपीट हुई. ताजा मामला 26 जुलाई बुधवार की रात की है. जहां सिमरी थाना क्षेत्र के बनोली गांव में मोहर्रम झंडा को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.