दरभंगा: बिहार के दरभंगा के यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र में नकली पिस्तौल के साथ दो बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये बदमाश नकली पिस्तौल का भय दिखा कर राह चलते लोगों से मोबाइल, रुपया और अन्य सामान लूट लेते थे. माना जा रहा है कि इनका भी एक गैंग है, जो जगह-जगह घूमता रहता है और मौका मिलते ही नकली पिस्तौल का भय दिखाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देता है. इसी गैंग के दो सदस्य सोमवार को बाघ मोड़ के निकट नकली पिस्तौल का भय दिखा टेम्पो चालक को लूटने का प्रयास कर रहे थे. महज यह संयोग था कि मौके पर पुलिस पहुंच गई और दो बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें-स्कूल लूटने आए एलियन, पिस्तौल लहराते उड़ाए फीस के तीन लाख, CCTV में वारदात कैद
तीन बदमाश फरार: दोनों बदमाश की पहचान बेला शंकर दुर्गा मंदिर निवासी दिनेश यादव के पुत्र लक्की कुमार यादव और राम अवतार मंडल के पुत्र लड्डू कुमार मंडल के रुप में हुई. गिरफ्तार हुए लक्की कुमार यादव के कमर से पुलिस ने एक प्लास्टिक के नकली पिस्तौल को बरामद किया. दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे के करीब बाघ मोड़ के पास पांच की संख्या में बदमाशों ने एक टेम्पो चालक को घेर कर लूट की कोशिश करने लगे. इसी बीच गस्त लगाते हुए एएसआई सौदागर पासवान वहां पहुंचे तो बदमाश भागने लगे लेकिन पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया और तीन फरार हो गए.
नकली पिस्तौल के दम पर लूट: वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी बदमाश एक टेम्पो चालक को डरा धमका रहे थे और पिस्तौल लहरा रहे थे. डर से कोई बीच में नहीं जा रहा था. अगर मौके पर पुलिस नहीं पहुंचती तो टेम्पो चालक को लूट लिया जाता. पुलिस का मानना है कि अक्सर राहगीरों से हो रही लूट पाट में ये लोग ही शामिल रहते हैं. यह नकली पिस्तौल दिखा कर सुनसान जगह पर लोगों को डरा धमका कर लूट लेते हैं. फिलहाल पुलिस दोनों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है.
"सभी बदमाश एक टेम्पो चालक को डरा धमका रहे थे और पिस्तौल लहरा रहे थे. डर से कोई बीच में नहीं जा रहा था. अगर मौके पर पुलिस नहीं पहुंचती तो टेम्पो चालक को लूट लिया जाता."-स्थानीय
पूर्व में भी दो बदमाश गिरफ्तार: बता दें कि पांच दिन पहले कठलबाड़ी फ्लाई ओवर के नीचे से गुरुवार की देर रात नकली पिस्तौल के साथ दो युवक को यूनिवर्सिटी थाना की पुलिस ने ही पकड़ा था. इनके पास से एक सफेद रंग की अपाचे बाइक भी जब्त की गई थी. इसमें एक बेला शंकर मुहल्ला का ही रहने वाला था. पकड़े गए बदमाश की पहचान बेला शंकर निवासी मनोज पासवान के पुत्र रिजन पासवान उर्फ अभय पासवान और संतोष भगत के पुत्र आदित्य कुमार के रूप में हुई थी.