ETV Bharat / state

Darbhanga Crime : दरभंगा में जमीन विवाद, 20 से 25 राउंड फायरिंग, मारपीट में 2 जख्मी

बिहार के दरभंगा में जमीन विवाद में मापी के दौरान दो पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. दूसरे पक्ष की ओर से 20 से 25 राउंड फायरिंग की गई. मारपीट में एक पक्ष से 2 लोग जख्मी हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 5:16 PM IST

दरभंगा : बिहार के दरभंगा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीज हुई मारपीट में 20 से 25 राउंड फायरिंग हुई. मामला अशोक पेपर मील थाना क्षेत्र का है. एक पक्ष की ओर से आए बदमाशों ने दो लोगों को बंदूक की बट से मारकर घायल कर दिया. दोनों घायलों का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. दोनों घायल बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के रहने वाले महेश पासवान और चंदन कुमार हैं.

ये भी पढ़ें- Begusarai News: जमीन विवाद में भाई ने भाई को किया गोलियों से छलनी, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

जमीन विवाद में दर्जनों राउंड फायरिंग : घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 2 बीघा जमीन की मापी चल रही थी, इसी दौरान 20 से 25 की संख्या में अज्ञात अपराधी आए आये और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. जिसके बाद जमीन पर मापी कर रहे लोग एवं काम कर रहे हैं मजदूर डर के मारे इधर-उधर भागने लगे. इधर अपराधी भी फायरिंग करते हुए दहशत फैलाकर वहां से भाग निकले. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

'पुलिस ने बरामद किये कारतूस के खाली खोखे' : वहीं, जमीन मापी करवा रहे राम लखन पासवान ने बताया है कि ''हम यहां करीब 2 बीघा 7 कठा जमीन का एग्रीमेंट कांति देवी बेलवा गंज से करवाए हैं. उसी की मापी एवं पिलर पोलिंग का काम चल रहा था. इसी दौरान 20 से 25 की संख्या में आए अपराधियों ने फायरिंग करते हुए हम लोगों को खदेड़ दिया. उसी में से कुछ लोग पिलर को उखाड़ कर फेंकने लगे. हम लोग जब दोबारा उसको खदेड़ने की कोशिश किया तो वह लोग पुनः फायरिंग करते हुए इधर-उधर भाग गये. जिसके बाद हमलोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खोखा को बरामद किया है.''

दरभंगा : बिहार के दरभंगा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीज हुई मारपीट में 20 से 25 राउंड फायरिंग हुई. मामला अशोक पेपर मील थाना क्षेत्र का है. एक पक्ष की ओर से आए बदमाशों ने दो लोगों को बंदूक की बट से मारकर घायल कर दिया. दोनों घायलों का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. दोनों घायल बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के रहने वाले महेश पासवान और चंदन कुमार हैं.

ये भी पढ़ें- Begusarai News: जमीन विवाद में भाई ने भाई को किया गोलियों से छलनी, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

जमीन विवाद में दर्जनों राउंड फायरिंग : घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 2 बीघा जमीन की मापी चल रही थी, इसी दौरान 20 से 25 की संख्या में अज्ञात अपराधी आए आये और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. जिसके बाद जमीन पर मापी कर रहे लोग एवं काम कर रहे हैं मजदूर डर के मारे इधर-उधर भागने लगे. इधर अपराधी भी फायरिंग करते हुए दहशत फैलाकर वहां से भाग निकले. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

'पुलिस ने बरामद किये कारतूस के खाली खोखे' : वहीं, जमीन मापी करवा रहे राम लखन पासवान ने बताया है कि ''हम यहां करीब 2 बीघा 7 कठा जमीन का एग्रीमेंट कांति देवी बेलवा गंज से करवाए हैं. उसी की मापी एवं पिलर पोलिंग का काम चल रहा था. इसी दौरान 20 से 25 की संख्या में आए अपराधियों ने फायरिंग करते हुए हम लोगों को खदेड़ दिया. उसी में से कुछ लोग पिलर को उखाड़ कर फेंकने लगे. हम लोग जब दोबारा उसको खदेड़ने की कोशिश किया तो वह लोग पुनः फायरिंग करते हुए इधर-उधर भाग गये. जिसके बाद हमलोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खोखा को बरामद किया है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.