दरभंगा : बिहार के दरभंगा में मनेरगा के पीओ के घर ईओयू ने छापेमारी कर 19 लाख 95 हजार सहित अन्य दस्तावेज बरामद किया. बताया जाता है कि घनश्यामपुर और अलीनगर प्रखण्ड का कार्यक्रम पदाधिकारी के पास प्रभार है. बताया जाता है कि घर में ब्लैक मनी होने की जानकारी पीओ की पत्नी ने ही आर्थिक अपराध इकाई को दी थी. यह जानकारी सिटी एसपी सागर कुमार ने प्रेस रिलीज जारी कर दी.
ये भी पढ़ें : Raid In Bhojpur: जेडीयू MLC राधाचरण साह के कई ठिकानों पर छापा, 4 महीने में दूसरी बार कार्रवाई
पत्नी ने की थी शिकायत : जिस पीओ के घर से धनराशि बरामद हुई है उसका नाम नवीन निश्चल है और उसकी पत्नी की अनिता कुमारी की सूचना पर ही ईओयू ने कार्रवाई की है. नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि नवीन कुमार निश्चल जो वर्तमान में घनश्यामपुर एवं अलीनगर प्रखण्ड के मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी हैं. उनकी पत्नी अनिता कुमारी ने आरोप लगाया गया कि इनके पति मनरेगा का लगभग 20 लाख रुपया अपने घर में रखे हुए हैं, जो ब्लैक मनी है.
EOU कर कर रही बरामद दस्तावेज की जांच : नगर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दरभंगा जिला के केवटी थाना क्षेत्र के ग्राम ननौरा स्थित वस्तु बिहार कॉलोनी फ्लेट नंबर 104 के मालिक नवीन कुमार निश्चल की पत्नी की शिकायत पर प्रभारी अंचलाधिकारी केवटी चंदन कुमार एवं महिला थाना के पुलिस पदाधिकारी तथा केवटी थाना के पुलिस पदाधिकारी ने छापेमारी की. छापामारी के क्रम में घर से 19 लाख 95 हजार रुपया बरामद किया गया है.
"आर्थिक अपराध इकाई, पटना की टीम बरामद अन्य दस्तावेज की जांच की जा रही है तथा इसके सत्यापन के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी".- सागर कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक