ETV Bharat / state

Darbhanga Crime News: पुलिस पर बाइक चोर गिरोह ने की फायरिंग, दो अपराधी गिरफ्तार

दरभंगा के तारालाही गांव में मोटरसाइकिल चोर गिरोह के बदमाशों के जुटे होने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के आने की सूचना पर बदमाशों ने पहले तो पथराव किया फिर फायरिंग भी की. पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पढ़ें, विस्तार से.

Darbhanga Crime News
Darbhanga Crime News
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 30, 2023, 5:01 PM IST

दरभंगाः बिहार के दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित तारालाही गांव में गिरफ्तार करने आयी पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. मंगलवार देर रात हुई कई राउंड फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. छापेमारी के दौरान रात के अंधरे का फायदा उठाकर बदमाश भागने में सफल रहे. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ेंः Darbhanga News: 'ऑपरेशन मुस्कान' के तहत दरभंगा पुलिस ने 56 लोगों को लौटाए मोबाइल

"बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही गांव में मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्य जुटे होने की सूचना मिली थी. पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान अपराधियों ने पहले पथराव किया फिर फायरिंग की. जिसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की. पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है."- अवकाश कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा

गुप्त सूचना पर कार्रवाई: एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी की घटना बढ़ रही थी. इस पर काबू पाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली थी कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही गांव में मोटरसाइकिल चोर गिरोह के अपराधी जुटे हैं. सूचना के सत्यापन के लिए एक टीम को तारालाही भेजी गयी थी. लेकिन, वहां बदमाशों ने पहले पथराव किया फिर फायरिंग भी की. पुलिस को हल्की-फुल्की चोट भी आई.

ग्रामीणों की संलिप्तता की जांचः वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश भागने में सफल रहे. लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि बदमाश को भगाने में कुछ लोगों की संलिप्तता की बात सामने आ रही है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. फायरिंग के सवाल पर एसएसपी ने कहा कि उधर से एक-दो राउंड फायरिंग हुई. जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में हवाई फायरिंग की.

दरभंगाः बिहार के दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित तारालाही गांव में गिरफ्तार करने आयी पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. मंगलवार देर रात हुई कई राउंड फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. छापेमारी के दौरान रात के अंधरे का फायदा उठाकर बदमाश भागने में सफल रहे. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ेंः Darbhanga News: 'ऑपरेशन मुस्कान' के तहत दरभंगा पुलिस ने 56 लोगों को लौटाए मोबाइल

"बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही गांव में मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्य जुटे होने की सूचना मिली थी. पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान अपराधियों ने पहले पथराव किया फिर फायरिंग की. जिसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की. पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है."- अवकाश कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा

गुप्त सूचना पर कार्रवाई: एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी की घटना बढ़ रही थी. इस पर काबू पाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली थी कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही गांव में मोटरसाइकिल चोर गिरोह के अपराधी जुटे हैं. सूचना के सत्यापन के लिए एक टीम को तारालाही भेजी गयी थी. लेकिन, वहां बदमाशों ने पहले पथराव किया फिर फायरिंग भी की. पुलिस को हल्की-फुल्की चोट भी आई.

ग्रामीणों की संलिप्तता की जांचः वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश भागने में सफल रहे. लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि बदमाश को भगाने में कुछ लोगों की संलिप्तता की बात सामने आ रही है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. फायरिंग के सवाल पर एसएसपी ने कहा कि उधर से एक-दो राउंड फायरिंग हुई. जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में हवाई फायरिंग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.