दरभंगा : बिहार के दरभंगा में दुकान में गोलीबारी की घटना हुई है. मिली जानकारी के अनुसार कुशेश्वरस्थान मुख्य पथ के बनदेवी नगर स्थित बिरौल में एक इलेक्ट्राॅनिक दुकान में दो बदमाश युवकों ने फिल्मी स्टाइल में दुकान में घुसकर फायरिंग की. गोलीबारी करने वाले युवकी की पहचान हो गई है. दोनों पास के गांव के रहने वाले युवक हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : Darbhanga Crime News: पुरानी रंजिश में गोली मारकर शख्स की हत्या, आरोपी के दुकान में लोगों ने की तोड़फोड़
दुकान के अंदर चलाई गोली : घटना की बाबत दुकान के मालिक रोशन कुमार ने बताया कि 11 सितंबर की शाम करीब साढ़े छह बजे कोठीपुल की ओर से एक स्कूटी पर सवार दो अपराधी आये और स्कूटी सड़क किनारे खड़ी कर दुकान में घुस कर दुकान के स्टाफ से रंगदारी मांगने लगे. दुकानदार ने बताया कि दुकान में पैसे नहीं हैं, तो दोनों बदमाशों ने कमर से पिस्टल निकालकर पहले तो स्टाफ पर तान दिया, इसके बाद दुकान के अंदर ही फायरिंग करने लगे.
"एक अपराधी पिस्टल की बट से काउंटर पर मारने लगा और वहां रहे सामान के डिब्बों को भी उठाकर फेंक दिया. जाते वक्त अपराधी ने दुकान में रखे मिक्सी मशीन पर जोर से धक्का मार कर गिरा दिया और चलता बना.यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. दोनों बदमाश की पहचान भी हो चुकी है".- रोशन कुमार, दुकानदार
दुकानदार ने की है बदमाशों की पहचान : रोशन ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले लड़के को भी हमलोग पहचान गए हैं. एक लड़का बेग गांव का रहने वाला अदनान और दूसरे का नाम दिलदार है. वहीं गोलीबारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकान से खोखा और मैगजीन को बरामद किया. वहीं सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधी की पहचान कर ने में जुट गई है.
" दुकान संचालक रोशन कुमार की ओर से थाना में लिखित आवेदन दिया गया है. आवेदन प्राप्त होने के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में दोनों अपराधी साफ देखे जा रहे हैं. जिसकी पहचान में हम लोग जुटे हुए हैं. जल्द ही दोनों अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा". - सत्य प्रकाश झा, थानाध्यक्ष