दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में लगातार लूट की वारदात सामने आ रही है, लेकिन उस पर नकेल कसने में पुलिस पूरी तरह से विफल है. अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और वे दिन-दहाड़े इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. एक बार फिर जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से हथियार के बल पर अपराधियों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिए जाने की खबर सामने आई है.
2 लाख और 11 लाख रुपए की लूट: एक घटना बहेरी थाना क्षेत्र में घटी है, जहां बीते दिन बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर 2 लाख रुपये से ज्यादा की रकम लूट ली है. वहीं मंगलवार की सुबह मनीगाछी थाना क्षेत्र में बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवकों से अपराधी हथियार के बल पर 11 लाख रुपए लूट कर रफूचक्कर हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है.
बैंक में जमा करने जा रहे रुपए छीने: जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र स्थित हिंदुस्तान यूनिलीवर के व्यवसाई परविंद कुमार मेहता के भतीजे आलोक कुमार मेहता और उनके दो स्टाफ रमन कुमार चौपाल और राहुल कुमार 11 लख रुपए लेकर मनीगाछी एसबीआई की शाखा में जमा करने जा रहे थे. इसी क्रम में बलौर स्टेडियम के पास दो मोटरसाइकिल सवार अपराधी पिस्टल का भय दिखाकर रुपयों से भरा बैग और मोबाइल लूट कर फरार हो गए.
एजेंसी मालिक ने दर्ज की शिकायत: इधर घटना को लेकर एजेंसी मालिक ने मनीगाछी थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करते हुए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है.
"सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. अपराधियों की धड़पकड़ के लिए छापामारी शुरू कर दिया गया है. व्यवसाई परविंद कुमार मेहता के द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है. जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी."- मनीगाछी थानाध्यक्ष
पढ़ें: दरभंगा सोना लूटकांड के तार बेगूसराय से जुड़े, पुलिस ने बरामद किया चार सौ ग्राम सोना