दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड के सभी उप स्वास्थ्य केंद्र को चालू करने और कोविड-19 का टीका युद्ध स्तर पर सभी को देने को लेकर सीपीआईएम ने प्रदर्शन किया. इस दौरान उप स्वास्थ्य केंद्र के जर्जर भवन को दुरुस्त करने, सभी तरह की जांच और दवा उपलब्ध कराने. वेंटिलेटर-ऑक्सीजन का व्यवस्था करने, उप स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर, एएनएम और कर्मचारी को केंद्र पर मौजूद रहने की गारंटी करने की मांग को प्रदर्शन किया गया.
ये भी पढ़ें : लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने सड़कों पर उतरी CIT की टीम, बेवजह घूम रहे लोगों का काटा चालान
ऑक्सीजन के अभाव में मरीज की मौत
बरहेता अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर पैक्स अध्यक्ष उग्र नारायण गिरी की अध्यक्षता में प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए सीपीआईएम राज्य सचिव मंडल सदस्य ललन चौधरी ने कहा कि पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरायी हुई है. ऑक्सीजन के अभाव में मरीज की मौत हो रही है. समय रहते हुए सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत नहीं किया. स्वास्थ्य विभाग में भयंकर भ्रष्टाचार है. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बावजूद भी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ताला लटका हुआ है.
स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने की जरूरत
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव का आदेश है कि सभी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुले रहेगा. उसके बावजूद स्वास्थ्य केंद्र में ताला लटके हुए हैं. डॉक्टर-एएनएम और कर्मचारी नदारद हैं. आज केरल में स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत है. जिसके चलते वहां मृत्यु दर में कमी है. पंचायत स्तर पर कोविड-19 की सभी तरह की जांच, दवा, इलाज ऑक्सीजन एंबुलेंस उपलब्ध है. इसलिए आज केरल मॉडल लागू कर स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने की जरूरत है.