ETV Bharat / state

दरभंगा में तिहरे हत्याकांड को लेकर भाकपा माले का प्रदर्शन, एसएसपी को अभियुक्त बनाने की मांग - ट्रिपल हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन

दरभंगा में ट्रिपल हत्याकांड मामले के विरोध में गुरूवार को भाकपा माले ने आईजी कार्यालय के समक्ष पहुंचकर प्रदर्शन किया (Protest Against Triple Murder In Darbhanga). प्रदर्शन कर रहे लोगों ने इस मामले में दरभंगा एसएसपी को अभियुक्त बनाने की मांग की है. पढ़िये पूरी खबर.

दरभंगा में आईजी के समक्ष प्रदर्शन
दरभंगा में आईजी के समक्ष प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 7:22 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में ट्रिपल हत्याकांड (Triple Murder Case In Darbhanga) मामले को लेकर भाकपा माले और इंसाफ मंच ने संयुक्त रूप से पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने ट्रिपल हत्याकांड में दरभंगा के एसएसपी, राज परिवार के कुमार कपिलेश्वर सिंह को 302 में नामजद अभियुक्त बनाने, हत्याकांड कांड का स्पीडी ट्रायल कराने, आईजी अपने स्तर से सुपरविजन कराने और पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने सहित जिले में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने की मांग की.

ये भी पढ़ें-दरभंगा में 3 लोगों को जिंदा जलाने के मामला: गर्भवती महिला के बाद भाई ने भी PMCH में तोड़ा दम

प्रदर्शनकारी नेयाज अहमद ने कहा कि भाजपा-जदयू के राज में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. भाजपा-जदयू नेता के इशारे पर भूमाफिया के संरक्षण में हमला की घटना बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि आज जीएम रोड कांड को सरकार के इशारे पर दबाने की कोशिश हो रही है. नेयाज अहमद ने कहा कि वे जीएम रोड कांड में दरभंगा एसएसपी और नगर थाना प्रभारी और कपिलेश्वर सिंह को तत्काल 302 का अभियुक्त बनाने की मांग करते हैं.

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि इस पूरे घटना की जांच से दरभंगा एसएसपी को अलग किया जाय और इस घटना का स्पीडी ट्रायल चलाते हुए दरभंगा आईजी अपने स्तर से पूरे मामले की जांच करें. नेयाज अहमद ने कहा कि बहेड़ी थाना इलाके में हुए बच्चे के अपहरण मामले में बहेड़ी थाना प्रभारी बच्चा को बरामद करने में लापरवाही बरत रहे हैं. घटना को हुए आज 6 महीना हो गया है, लेकिन बच्चा अबतक नहीं मिला है. उन्होने आईजी से बच्चा बरामद करने की मांग करते हुए बहेड़ी थाना प्रभारी को तत्काल बर्खास्त किया जाय.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में ट्रिपल हत्याकांड (Triple Murder Case In Darbhanga) मामले को लेकर भाकपा माले और इंसाफ मंच ने संयुक्त रूप से पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने ट्रिपल हत्याकांड में दरभंगा के एसएसपी, राज परिवार के कुमार कपिलेश्वर सिंह को 302 में नामजद अभियुक्त बनाने, हत्याकांड कांड का स्पीडी ट्रायल कराने, आईजी अपने स्तर से सुपरविजन कराने और पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने सहित जिले में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने की मांग की.

ये भी पढ़ें-दरभंगा में 3 लोगों को जिंदा जलाने के मामला: गर्भवती महिला के बाद भाई ने भी PMCH में तोड़ा दम

प्रदर्शनकारी नेयाज अहमद ने कहा कि भाजपा-जदयू के राज में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. भाजपा-जदयू नेता के इशारे पर भूमाफिया के संरक्षण में हमला की घटना बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि आज जीएम रोड कांड को सरकार के इशारे पर दबाने की कोशिश हो रही है. नेयाज अहमद ने कहा कि वे जीएम रोड कांड में दरभंगा एसएसपी और नगर थाना प्रभारी और कपिलेश्वर सिंह को तत्काल 302 का अभियुक्त बनाने की मांग करते हैं.

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि इस पूरे घटना की जांच से दरभंगा एसएसपी को अलग किया जाय और इस घटना का स्पीडी ट्रायल चलाते हुए दरभंगा आईजी अपने स्तर से पूरे मामले की जांच करें. नेयाज अहमद ने कहा कि बहेड़ी थाना इलाके में हुए बच्चे के अपहरण मामले में बहेड़ी थाना प्रभारी बच्चा को बरामद करने में लापरवाही बरत रहे हैं. घटना को हुए आज 6 महीना हो गया है, लेकिन बच्चा अबतक नहीं मिला है. उन्होने आईजी से बच्चा बरामद करने की मांग करते हुए बहेड़ी थाना प्रभारी को तत्काल बर्खास्त किया जाय.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.