दरभंगा: जिले के बहादुरपुर तारालाही में प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालय के लिए अधिग्रहित जमीन पर हो रहे बिजली के काम का ग्रामीणों विरोध किया है. स्कूल के लिए अधिग्रहित जमीन पर बिजली ग्रिड के लिए किए गए पोलिंग कार्य को लेकर ग्रामीण और भाकपा माले ने योजना के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकाला. साथ ही इसपर रोक लगाने की मांग की.
प्रतिवाद मार्च होरना पोखर से निकलकर तारालाही लोहरसारी चौक पहुंचकर प्रतिवाद सभा में तब्दील हो गया. मो. सफिकुल की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) नेता विनोद सिंह ने कहा कि तारालाही का यह इलाका काफी पिछड़ा हुआ है. इस इलाके न कोई हाई स्कूल है और ना ही कोई कॉलेज. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने केंद्रीय विद्यालय खोलने की घोषणा की थी. लेकिन, यहां बिजली ग्रिड के लिए जमीन का इस्तेमाल होने लगा है. इसको लेकर भाकपा माले के लोगों ने आंदोलन किया है.
प्रखंड सचिव ने दी जानकारी
भाकपा(माले) प्रखंड सचिव अभिषेक कुमार ने भी केंद्रीय विद्यालय की जमीन का गैर-शिक्षण कार्य में इस्तेमाल करना गलत बताया है. उन्होंने कहा कि जब जिला पदाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त कर दिया कि उस जमीन पर केंद्रीय विद्यालय बनाया जाएगा, तो फिर अचानक बिजली ग्रिड का काम शुरू क्यों हो गया? प्रखंड सचिव ने कहा कि जिला प्रशासन को इसका जवाब देना होगा.