दरभंगाः कुशेश्वरस्थान (kusheshwarsthan) उपचुनाव में राजद के प्रत्याशी गणेश भारती के समर्थन में भाकपा (माले) पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा, बिहार विधानसभा में माले के उपनेता सत्यदेव राम (Satyadev Ram) और जिला सचिव बैद्यनाथ यादव सहित दर्जनों नेताओं ने आज चुनाव प्रचार किया. विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाकर महागठबंधन प्रत्याशी को विजयी बनाने की लोगों से अपील की.
ये भी पढ़ेंः तेजस्वी के प्रचार के बाद शुरू हुआ कन्हैया का चुनावी अभियान, इसके पीछे की वजह समझिये
बिहार विधानसभा में माले के उपनेता सत्यदेव राम ने कहा कि भाकपा (माले) पिछले चुनाव और इस उपचुनाव में भी राजद के साथ एकजुट है. जनता के लिए संघर्षरत पार्टी माले का एक-एक कार्यकर्ता गणेश भारती को जीतने में लगे हुए हैं.
सत्यदेव राम ने कहा कि पिछले 15 वर्षों में जिन लोगों ने बाढ़ की विभीषिका के भूगोल को बढ़ाने का काम किया है वे आज बाढ़ के स्थायी समाधान की बात कर रहे हैं. कुशेश्वरस्थान के बाढ़ की स्थाई निदान महागठबंधन सरकार की सुनिश्चित करेगी. उपचुनाव में गरीब आवाम राजद की जीत सुनिश्चित करेगी.
सत्यदेव राम ने ये भी कहा कि दो सीटों पर बिहार में होने वाले उपचुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन हारेगा और राजद उम्मीदवारों की जीत होगी. उन्होंने कहा कि ये चुनाव सिर्फ दो विधानसभा का नहीं है. बल्कि ये चुनाव पटना और दिल्ली की सरकार के द्वारा जनता पर डाली गई मंहगाई, बेरोजगारी, स्वास्थ्य की चौपट हालत के खिलाफ सरकारों को खबरदार करने के लिए होगा.
ये भी पढ़ें: 'जबसे आए हो अक्कड़-बक्कड़ कुच्छो बोलते जा रहे हो.. गैंग वाले थे, अब नेता बनने का शौक पाले हो का.?'