ETV Bharat / state

दरभंगा: नियोजित शिक्षकों का धरना जारी, सरकार पर लगाया मनमानी का आरोप - contract teachers protest

दरभंगा में नियोजित शिक्षकों ने अपनी मांग को लेकर बिहार सरकरा के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. शिक्षकों ने अपनी मांग को लेकर सरकरा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

हड़ताल
हड़ताल
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 10:38 PM IST

दरभंगा: समान काम समान वेतन की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों का धरना थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरभंगा में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों ने अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन किया. नियोजित शिक्षक अपनी तीन सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं.

'दमनकारियों का फूंकेंगे पुतला'
नियोजित शिक्षकों ने प्रदर्शन के दौरान सरकार की जमकर आलोचना की. प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों का कहना है कि राज्य सरकार सौतेला व्यवहार अपना रही है. शिक्षकों का ये भी कहना है कि आने वाले 4 मार्च को दमन विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाएगा और दमनकारियों का पुतला फूंका जाएगा.

दरभंगा से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'मनमानी कर रही सरकार'
वहीं, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव श्रवण नारायण चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार सत्ता के दम पर नियोजित शिक्षकों पर एकतरफा अनावश्यक कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि निलंबन, प्राथमिकी जैसे आदेश देकर शिक्षकों में भय का माहौल पैदा कर रही है. शिक्षक इससे डरने वाले नहीं है बल्कि और अधिक उर्जा से शांतिपूर्ण अहिंसक हड़ताल में डटे हुए हैं.

darbhanga
हड़ताल पर बैठे शिक्षक

'तानाशाही के चलते शिक्षकों ने किया हड़ताल'
श्रवण नारायण चौधरी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री सावर्जनिक मंच से घोषणा करते हैं कि शिक्षकों को सातवां वेतन का लाभ पूर्ण रूप से दिया जाएगा. सेवा शर्त की लिखित घोषणा 4 साल पहले ही की गई थी. उन्होंने कहा कि सरकार क्या साबित करना चाहती है.

दरभंगा: समान काम समान वेतन की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों का धरना थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरभंगा में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों ने अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन किया. नियोजित शिक्षक अपनी तीन सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं.

'दमनकारियों का फूंकेंगे पुतला'
नियोजित शिक्षकों ने प्रदर्शन के दौरान सरकार की जमकर आलोचना की. प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों का कहना है कि राज्य सरकार सौतेला व्यवहार अपना रही है. शिक्षकों का ये भी कहना है कि आने वाले 4 मार्च को दमन विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाएगा और दमनकारियों का पुतला फूंका जाएगा.

दरभंगा से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'मनमानी कर रही सरकार'
वहीं, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव श्रवण नारायण चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार सत्ता के दम पर नियोजित शिक्षकों पर एकतरफा अनावश्यक कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि निलंबन, प्राथमिकी जैसे आदेश देकर शिक्षकों में भय का माहौल पैदा कर रही है. शिक्षक इससे डरने वाले नहीं है बल्कि और अधिक उर्जा से शांतिपूर्ण अहिंसक हड़ताल में डटे हुए हैं.

darbhanga
हड़ताल पर बैठे शिक्षक

'तानाशाही के चलते शिक्षकों ने किया हड़ताल'
श्रवण नारायण चौधरी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री सावर्जनिक मंच से घोषणा करते हैं कि शिक्षकों को सातवां वेतन का लाभ पूर्ण रूप से दिया जाएगा. सेवा शर्त की लिखित घोषणा 4 साल पहले ही की गई थी. उन्होंने कहा कि सरकार क्या साबित करना चाहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.