ETV Bharat / state

जेडीयू का तंज- आरजेडी के साथ कांग्रेस का भविष्य अंधकारमय - Bihar Assembly Elections

बिहार विधानसभा चुनाव में आरोपों की राजनीति जारी है. नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि आरजेडी के साथ कांग्रेस का भविष्य भी अंधकारमय है.

अशोक चौधरी
अशोक चौधरी
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 4:51 PM IST

दरभंगा: लंबे समय तक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे और हाल ही में जदयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए अशोक चौधरी ने कांग्रेस पर तंज कसा है. दरभंगा पहुंचे नीतीश सरकार के मंत्री ने कहा कि आरजेडी के साथ कांग्रेस का भविष्य अंधकारमय है. दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जेडीयू प्रत्याशी दिलीप चौधरी के नामांकन में पहुंचे अशोक चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बेरोजगारी पोर्टल के नाम पर बिहार के युवाओं को भरमाने का आरोप लगाया.

'कांग्रेस का भविष्य अंधकारमय'
अशोक चौधरी ने कहा कि कांग्रेस का लालू के साथ 20 साल का गठबंधन है. लेकिन वह कभी भी दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाई. उन्होंने कहा कि आरजेडी के लोग गठबंधन करने के बाद अंतिम क्षण में सीटें कम कर देते हैं और कांग्रेस को वैसी सीटें दे देते हैं. जहां उसका कोई वजूद नहीं होता. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के नेतृत्व वाले गठबंधन में कांग्रेस का भविष्य अच्छा नहीं है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'संपत्ति के बारे में बताएं तेजस्वी'
अशोक चौधरी ने आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन लोगों ने 15 साल के अपने शासन में चरवाहा विद्यालय खोलने का काम किया वो अब बेरोजगारी का पोर्टल खोल रहे हैं. इस पोर्टल पर युवा रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उस बेरोजगारी पोर्टल में इस बात की कहीं चर्चा नहीं है कि 15 साल में 26 अकूत संपत्ति के मालिक कैसे बन बैठे. अशोक चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर जायज तरीके से ये संपत्ति अर्जित की गई है तो उस पोर्टल पर अकूत संपत्ति हासिल करने का तरीका बताना चाहिए. ताकि युवा इससे सीख कर संपत्ति अर्जित कर सकें.

'लालू ने युवाओं को बनाया बेरोजगार'
मंत्री अशोक चौधरी ने लालू प्रसाद पर आरोप लगाया कि 15 साल में उन्होंने चरवाहा विद्यालय खोलकर युवाओं को बेरोजगार बना दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में लालू के शासनकाल में 118 जातीय नरसंहार हुए. धार्मिक उन्माद फैलाया गया. जिस लालू ने भूरा बाल साफ करो का नारा देकर अगड़ों-पिछड़ों के बीच लड़ाई कराई. और उस सहानुभूति की बदौलत 15 साल तक शासन किया वो लोग अब विकास की बात कर रहे हैं.

'पुष्पम प्रिया को किताबी ज्ञान'
अशोक चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने दरभंगा में एम्स और एयरपोर्ट लाने के लिए बहुत संघर्ष किया. उन्होंने प्लुरल पार्टी की सीएम कैंडिडेट पुष्पम प्रिया चौधरी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्हें किताबी ज्ञान तो बहुत है लेकिन व्यवहारिक ज्ञान के लिए नहीं. उन्होंने कहा कि पुष्पम जेडीयू और नीतीश कुमार के आगे कहीं नहीं टिकेंगी.

दरभंगा: लंबे समय तक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे और हाल ही में जदयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए अशोक चौधरी ने कांग्रेस पर तंज कसा है. दरभंगा पहुंचे नीतीश सरकार के मंत्री ने कहा कि आरजेडी के साथ कांग्रेस का भविष्य अंधकारमय है. दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जेडीयू प्रत्याशी दिलीप चौधरी के नामांकन में पहुंचे अशोक चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बेरोजगारी पोर्टल के नाम पर बिहार के युवाओं को भरमाने का आरोप लगाया.

'कांग्रेस का भविष्य अंधकारमय'
अशोक चौधरी ने कहा कि कांग्रेस का लालू के साथ 20 साल का गठबंधन है. लेकिन वह कभी भी दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाई. उन्होंने कहा कि आरजेडी के लोग गठबंधन करने के बाद अंतिम क्षण में सीटें कम कर देते हैं और कांग्रेस को वैसी सीटें दे देते हैं. जहां उसका कोई वजूद नहीं होता. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के नेतृत्व वाले गठबंधन में कांग्रेस का भविष्य अच्छा नहीं है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'संपत्ति के बारे में बताएं तेजस्वी'
अशोक चौधरी ने आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन लोगों ने 15 साल के अपने शासन में चरवाहा विद्यालय खोलने का काम किया वो अब बेरोजगारी का पोर्टल खोल रहे हैं. इस पोर्टल पर युवा रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उस बेरोजगारी पोर्टल में इस बात की कहीं चर्चा नहीं है कि 15 साल में 26 अकूत संपत्ति के मालिक कैसे बन बैठे. अशोक चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर जायज तरीके से ये संपत्ति अर्जित की गई है तो उस पोर्टल पर अकूत संपत्ति हासिल करने का तरीका बताना चाहिए. ताकि युवा इससे सीख कर संपत्ति अर्जित कर सकें.

'लालू ने युवाओं को बनाया बेरोजगार'
मंत्री अशोक चौधरी ने लालू प्रसाद पर आरोप लगाया कि 15 साल में उन्होंने चरवाहा विद्यालय खोलकर युवाओं को बेरोजगार बना दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में लालू के शासनकाल में 118 जातीय नरसंहार हुए. धार्मिक उन्माद फैलाया गया. जिस लालू ने भूरा बाल साफ करो का नारा देकर अगड़ों-पिछड़ों के बीच लड़ाई कराई. और उस सहानुभूति की बदौलत 15 साल तक शासन किया वो लोग अब विकास की बात कर रहे हैं.

'पुष्पम प्रिया को किताबी ज्ञान'
अशोक चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने दरभंगा में एम्स और एयरपोर्ट लाने के लिए बहुत संघर्ष किया. उन्होंने प्लुरल पार्टी की सीएम कैंडिडेट पुष्पम प्रिया चौधरी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्हें किताबी ज्ञान तो बहुत है लेकिन व्यवहारिक ज्ञान के लिए नहीं. उन्होंने कहा कि पुष्पम जेडीयू और नीतीश कुमार के आगे कहीं नहीं टिकेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.