दरभंगा: चीन के साथ लद्दाख की गलवान घाटी में हुए खूनी संघर्ष में शहीद भारतीय जवान के लिए देश में श्रद्धांजलि दिए जाने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड भरवारा में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के सचिव रेयाज अहमद डेजी ने भी शिरकत की. राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. उसके बाद दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.
प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के सचिव रेयाज अहमद डेजी ने कहा कि चीन भारत को कम न आंके. हमारी सेना ईंट का जवाब पत्थर से देना जानती है. देश का हर एक नागरिक राष्ट्र की सुरक्षा के लिए एक साथ कटिबद्ध है. हमारी सेना रह परिस्थितियों और हालातों में दुश्मनों को धूल चटाने में सक्षम है. सेना पर हम सभी भारतीयों को गर्व है. उन्होंने देश के लोगों से चीनी सामानों के बहिष्कार करने का आह्वान किया.
'हम सब सरकार के साथ हैं'
कांग्रेस सेवादल के प्रखंड अध्यक्ष दिलशाद अहमद कहा कि हमारे बीस वीर सैनिक देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए. हम अपने सैनिकों की शहादत जाया नहीं होने देंगे. सभी को एक मत होकर चीनी सामान का बहिष्कार करना चाहिए. इस में किसी प्रकार की कोई राजनीतिक नहीं होनी चाहिए. केंद्र की सरकार चीन की इस बर्बरता पर ठोस कदम उठाए. हम सब सरकार के साथ हैं.