दरभंगा: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और हालिया संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव में जाले विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. मशकूर अहमद उस्मानी ने मधुबनी के सांसद डॉ अशोक कुमार यादव के खिलाफ कानूनी नोटिस भेजा है. उस्मानी ने एक यूट्यूब चैनल पर सांसद अशोक कुमार यादव के दिए बयान का हवाला देते हुए कहा है कि सांसद ने कुछ दिनों पहले उन्हें पाकिस्तानी एजेंट कहा था. इससे न सिर्फ उनकी छवि धूमिल हुई है बल्कि उनकी जान पर भी खतरा बन आया है.
बुधवार को दरभंगा में एक प्रेस कांफ्रेंस में मशकूर अहमद उस्मानी ने कहा कि सांसद ने जाले में एक यूट्यूब चैनल को दिए बयान में कहा था कि, जाले से अगर भाजपा नहीं जीतती और महागठबंधन की जीत हो जाती तो पाकिस्तान में पटाखे फूटते. उस्मानी ने कहा कि इसके साथ ही सांसद ने उन्हें पाकिस्तानी एजेंट भी करार दिया. उन्होंने कहा कि इस बयान से उनकी छवि धूमिल हुई है और देश भर में इस बयान की चर्चा है. उन्होंने कहा कि इस बयान के बाद उनकी जिंदगी पर भी खतरा आ गया है. पाकिस्तानी एजेंट कहने पर असामाजिक तत्व उन पर हमला भी कर सकते हैं.
7 दिनों के अंदर लिखित में दें माफी
उस्मानी ने कहा कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के वकील के माध्यम से सांसद के दिल्ली स्थित आवास और दरभंगा के उनके गांव के पते पर यह नोटिस भिजवाया है. उन्होंने कहा कि इस नोटिस के माध्यम से वे सांसद से मांग करते हैं कि 7 दिनों के भीतर सांसद अपना बयान वापस लें और उनसे लिखित रूप से माफी मांगें. उस्मानी ने कहा कि अगर संसद ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई को आगे बढ़ाएंगे और एफआईआर दर्ज कराएंगे.