दरभंगाः आचार संहिता लगने के बाद अब उसकी सख्ती से पालन करने की तैयारी तेज हो गई है. रविवार को दरभंगा समाहरणालय स्थित अंबेडकर सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने आचार संहिता को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए.
जिलाधिकारी त्यागराजन ने बताया कि जिले में आचार संहिता के दायरे में आने वाले सभी पोस्टर व बैनर को तत्काल ही हटा दिए जाए. सरकारी खर्च पर कोई भी विज्ञापन प्रकाशित नहीं किए जाएंगे. किसी भी मंत्री सांसद, विधायक आदि के चुनाव प्रचार में अधिकारिक वाहनों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. 50 हजार से ज्यादा कैश लेकर चलना आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा. इसे ध्यान में रखते हुए जरूरी कार्रवाई तय की जाए. ताकि चुनाव आयोग का जो मकसद है उसे पूरा किया जाए.
दिए जरूरी निर्देश
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी टीमें सक्रिय हो जाएं और गतिविधियों पर नजर रखें. साथ ही बताया कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने पर कार्रवाई होना तय है. उसे टाला नहीं जा सकता है. इसके साथ ही डीएम ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से लोकसभा निर्वाचन 2019 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील की है.