ETV Bharat / state

अबकी बार मिला मौका तो गांव-गांव लगाएंगे सोलर लाइट, हर शहर में बनेगा बाइपास और फ्लाईओवर- CM नीतीश कुमार

author img

By

Published : Oct 25, 2020, 8:00 PM IST

बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा की और विपक्ष पर जमकर कटाक्ष किया. इस मौके पर उन्होंने सभी गांवों को सोलर लाइट से रोशन करने और हरेक शहर में बाइपास रोड बनावने की बात कही.

cm nitish kumar election campaign in darbhanga regarding assembly election
cm nitish kumar election campaign in darbhanga regarding assembly election

दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से चुनावी प्रचार-प्रसार जोर-शोर से जारी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को दरभंगा के बेनीपुर के बाबा नागार्जुन स्टेडियम में एनडीए के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा की. उन्होंने बेनीपुर से जेडीयू प्रत्याशी विनय कुमार चौधरी और अलीनगर से वीआईपी के प्रत्याशी मिश्री लाल यादव को जिताने की अपील की. वहीं, उन्होंने फिर से सत्ता में आने पर कई नई योजनाएं शुरू करने की भी बात कही. साथ ही उन्होंने लालू यादव का नाम लिए बिना उन पर जमकर हमला बोला.

अगर जनता इस बार फिर से मौका देगी तो हम और ज्यादा विकास का काम करेंगे. हर गांव में बिजली तो पहुंच चुकी है, लेकिन अब हर गांव को सोलर लाइट से रोशन करेंगे. लोग अपने घर की लाइट बुझा देंगे और पूरा गांव सौर ऊर्जा से ही रोशन होगा. इसके बाद हम हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाएंगे. हर शहर में बाइपास रोड़ बनवाएंगे. अगर बाइपास के लिए जमीन नहीं मिली तो फ्लाईओवर बनवाएंगे.- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

लालू यादव पर कटाक्ष
इस चुनावी सभा में नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोगों के लिए पति-पत्नी, बेटा-बेटी और परिवार ही सब कुछ हैं. लेकिन मेरे लिए तो पूरा बिहार ही परिवार है. इसलिए हम पूरे बिहार के लोगों के लिए काम करते हैं.

पेश है रिपोर्ट

'केंद्र सरकार के साथ मिलकर और भी विकास का होगा काम'
इसके अलावा नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना 10 लाख रोजगार देने के वादे पर भी परोक्ष रूप से कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग कुछ भी घोषणा कर देते हैं, लेकिन इनसे होना-जाना कुछ नहीं है. जो कुछ भी विकास करेगी मेरी ही सरकार काम करेगी. बिहार सराकर केंद्र सरकार से मिलकर और भी विकास का काम करेगी.

दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से चुनावी प्रचार-प्रसार जोर-शोर से जारी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को दरभंगा के बेनीपुर के बाबा नागार्जुन स्टेडियम में एनडीए के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा की. उन्होंने बेनीपुर से जेडीयू प्रत्याशी विनय कुमार चौधरी और अलीनगर से वीआईपी के प्रत्याशी मिश्री लाल यादव को जिताने की अपील की. वहीं, उन्होंने फिर से सत्ता में आने पर कई नई योजनाएं शुरू करने की भी बात कही. साथ ही उन्होंने लालू यादव का नाम लिए बिना उन पर जमकर हमला बोला.

अगर जनता इस बार फिर से मौका देगी तो हम और ज्यादा विकास का काम करेंगे. हर गांव में बिजली तो पहुंच चुकी है, लेकिन अब हर गांव को सोलर लाइट से रोशन करेंगे. लोग अपने घर की लाइट बुझा देंगे और पूरा गांव सौर ऊर्जा से ही रोशन होगा. इसके बाद हम हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाएंगे. हर शहर में बाइपास रोड़ बनवाएंगे. अगर बाइपास के लिए जमीन नहीं मिली तो फ्लाईओवर बनवाएंगे.- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

लालू यादव पर कटाक्ष
इस चुनावी सभा में नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोगों के लिए पति-पत्नी, बेटा-बेटी और परिवार ही सब कुछ हैं. लेकिन मेरे लिए तो पूरा बिहार ही परिवार है. इसलिए हम पूरे बिहार के लोगों के लिए काम करते हैं.

पेश है रिपोर्ट

'केंद्र सरकार के साथ मिलकर और भी विकास का होगा काम'
इसके अलावा नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना 10 लाख रोजगार देने के वादे पर भी परोक्ष रूप से कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग कुछ भी घोषणा कर देते हैं, लेकिन इनसे होना-जाना कुछ नहीं है. जो कुछ भी विकास करेगी मेरी ही सरकार काम करेगी. बिहार सराकर केंद्र सरकार से मिलकर और भी विकास का काम करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.