ETV Bharat / state

रेट फिक्स है! जानें किस अस्पताल में कोरोना के इलाज के लिए कितना देना होगा पैसा

बिहार में कोरोना का दूसरा लहर तेजी से फैल रहा है. जिसको देखें हुए स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से संक्रमित मरीजों का निजी चिकित्सा संस्थानों में इलाज हेतु जिलावार वर्गीकरण और श्रेणीवार दर का निर्धारण किया है. स्वास्थ विभाग ने शहरों और जिला को तीन श्रेणी में बांटा है. इसमें श्रेणी-ए में पटना, श्रेणी-बी में भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया व पूर्णिया और श्रेणी-सी में शेष अन्य जिले को रखा गया है.

private hospitals
private hospitals
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 10:48 AM IST

पटना: स्वास्थ्य विभाग की ओर से लिए गए निर्णय के आलोक में कोरोना से संक्रमित मरीजों का निजी चिकित्सा संस्थानों में इलाज हेतु जिलावार वर्गीकरण और श्रेणीवार दर का निर्धारण किया गया है. स्वास्थ विभाग ने शहरों और जिला को तीन श्रेणी में बांटा है.

यह भी पढ़ें - बिहार में लगेगा लॉकडाउन? CM नीतीश कुमार बोले- हर विकल्‍प पर होगा विचार

इसमें श्रेणी-ए में पटना, श्रेणी-बी में भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया व पूर्णिया और श्रेणी-सी में शेष अन्य जिले को रखा गया है. इसके साथ ही सरकार ने कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे विभिन्न अधिकृत निजी चिकित्सालयों हेतु दर का निर्धारण किया गया है.

निजी अस्पतालों का वर्गीकरण करते हुए की गई निर्धारित निम्नवत् शुल्क
श्रेणी-ए :- एन.ए.बी.एच मान्यता प्राप्त अस्पताल में सामान्य रूप से बीमार (आइसोलेशन बेड ऑक्सीजन के साथ सपोर्टिव केयर) 10 हजार रुपये, गंभीर रूप से बीमार (वेंटिलेटर के बगैर आई.सी.यू में देखभाल) हेतु 15 हजार और अति गंभीर रूप से बीमार (वेंटिलेटर के साथ आई.सी.यू में देखभाल) हेतु 18 हजार रुपये निर्धारित की गई है.

private hospitals
निजी अस्पतालों में इलाज के लिए शहरों और जिला का किया वर्गीकरण

यह भी पढ़ें - Bihar Corona Update: कोरोना की महासुनामी, 24 घंटे में 6133 नए मामले, हर घंटे एक की मौत

वहीं, श्रेणी-ए के अस्पताल जो एन.ए.बी.एच मान्यता प्राप्त नहीं है, वहां सामान्य रूप से बीमार (आइसोलेशन बेड ऑक्सीजन के साथ सपोर्टिव केयर) 08 हजार रुपये, गंभीर रूप से बीमार (वेंटिलेटर के बगैर आई.सी.यू में देखभाल) हेतु 13 हजार और अति गंभीर रूप से बीमार (वेंटिलेटर के साथ आई.सी.यू में देखभाल) हेतु 15 हजार रुपये निर्धारित की गई है.

पटना को श्रेणी- ए और दरभंगा को श्रेणी-बी में रखा गया
श्रेणी-बी :- जिले में स्थित श्रेणी- ए के निजी अस्पतालों के दरों का क्रमशः 80% अधिकतम शुल्क निर्धारित किया गया है। जिसमें एन.ए.बी.एच मान्यता प्राप्त अस्पताल में सामान्य रूप से बीमार (आइसोलेशन बेड ऑक्सीजन के साथ सपोर्टिव केयर) 08 हजार रुपये, गंभीर रूप से बीमार (वेंटिलेटर के बगैर आई.सी.यू में देखभाल) हेतु 12 हजार और अति गंभीर रूप से बीमार (वेंटिलेटर के साथ आई.सी.यू में देखभाल) हेतु 14 हजार 400 रुपये निर्धारित की गई है.

वहीं, श्रेणी-बी के अस्पताल जो एन.ए.बी.एच मान्यता प्राप्त नहीं है, वहां सामान्य रूप से बीमार (आइसोलेशन बेड ऑक्सीजन के साथ सपोर्टिव केयर) 06 हजार 400 रुपये, गंभीर रूप से बीमार (वेंटिलेटर के बगैर आई.सी.यू में देखभाल) हेतु 10 हजार 400 और अति गंभीर रूप से बीमार (वेंटिलेटर के साथ आई.सी.यू में देखभाल) हेतु 12 हजार रुपये निर्धारित की गई है.

श्रेणीवार दर का भी किया गया निर्धारण
श्रेणी-सी :- जिले में स्थित श्रेणी- ए के निजी अस्पतालों के दरों का क्रमशः 60% अधिकतम शुल्क निर्धारित किया गया है. जिसमें एन.ए.बी.एच मान्यता प्राप्त अस्पताल में सामान्य रूप से बीमार (आइसोलेशन बेड ऑक्सीजन के साथ सपोर्टिव केयर) 06 हजार रुपये, गंभीर रूप से बीमार (वेंटिलेटर के बगैर आई.सी.यू में देखभाल) हेतु 09 हजार और अति गंभीर रूप से बीमार (वेंटिलेटर के साथ आई.सी.यू में देखभाल) हेतु 10 हजार 800 रुपये निर्धारित की गई है.

यह भी पढ़ें - गैस गोदाम में लगी आग, एक के बाद एक धमाके से थर्रा उठा इलाका, देखिये EXCLUSIVE VIDEO

वहीं, श्रेणी-सी के अस्पताल जो एन.ए.बी.एच मान्यता प्राप्त नहीं है, वहां सामान्य रूप से बीमार (आइसोलेशन बेड ऑक्सीजन के साथ सपोर्टिव केयर) 04 हजार 800 रुपये, गंभीर रूप से बीमार (वेंटिलेटर के बगैर आई.सी.यू में देखभाल) हेतु 07 हजार 800 और अति गंभीर रूप से बीमार (वेंटिलेटर के साथ आई.सी.यू में देखभाल) हेतु 09 हजार रुपये निर्धारित की गई है.

पटना: स्वास्थ्य विभाग की ओर से लिए गए निर्णय के आलोक में कोरोना से संक्रमित मरीजों का निजी चिकित्सा संस्थानों में इलाज हेतु जिलावार वर्गीकरण और श्रेणीवार दर का निर्धारण किया गया है. स्वास्थ विभाग ने शहरों और जिला को तीन श्रेणी में बांटा है.

यह भी पढ़ें - बिहार में लगेगा लॉकडाउन? CM नीतीश कुमार बोले- हर विकल्‍प पर होगा विचार

इसमें श्रेणी-ए में पटना, श्रेणी-बी में भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया व पूर्णिया और श्रेणी-सी में शेष अन्य जिले को रखा गया है. इसके साथ ही सरकार ने कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे विभिन्न अधिकृत निजी चिकित्सालयों हेतु दर का निर्धारण किया गया है.

निजी अस्पतालों का वर्गीकरण करते हुए की गई निर्धारित निम्नवत् शुल्क
श्रेणी-ए :- एन.ए.बी.एच मान्यता प्राप्त अस्पताल में सामान्य रूप से बीमार (आइसोलेशन बेड ऑक्सीजन के साथ सपोर्टिव केयर) 10 हजार रुपये, गंभीर रूप से बीमार (वेंटिलेटर के बगैर आई.सी.यू में देखभाल) हेतु 15 हजार और अति गंभीर रूप से बीमार (वेंटिलेटर के साथ आई.सी.यू में देखभाल) हेतु 18 हजार रुपये निर्धारित की गई है.

private hospitals
निजी अस्पतालों में इलाज के लिए शहरों और जिला का किया वर्गीकरण

यह भी पढ़ें - Bihar Corona Update: कोरोना की महासुनामी, 24 घंटे में 6133 नए मामले, हर घंटे एक की मौत

वहीं, श्रेणी-ए के अस्पताल जो एन.ए.बी.एच मान्यता प्राप्त नहीं है, वहां सामान्य रूप से बीमार (आइसोलेशन बेड ऑक्सीजन के साथ सपोर्टिव केयर) 08 हजार रुपये, गंभीर रूप से बीमार (वेंटिलेटर के बगैर आई.सी.यू में देखभाल) हेतु 13 हजार और अति गंभीर रूप से बीमार (वेंटिलेटर के साथ आई.सी.यू में देखभाल) हेतु 15 हजार रुपये निर्धारित की गई है.

पटना को श्रेणी- ए और दरभंगा को श्रेणी-बी में रखा गया
श्रेणी-बी :- जिले में स्थित श्रेणी- ए के निजी अस्पतालों के दरों का क्रमशः 80% अधिकतम शुल्क निर्धारित किया गया है। जिसमें एन.ए.बी.एच मान्यता प्राप्त अस्पताल में सामान्य रूप से बीमार (आइसोलेशन बेड ऑक्सीजन के साथ सपोर्टिव केयर) 08 हजार रुपये, गंभीर रूप से बीमार (वेंटिलेटर के बगैर आई.सी.यू में देखभाल) हेतु 12 हजार और अति गंभीर रूप से बीमार (वेंटिलेटर के साथ आई.सी.यू में देखभाल) हेतु 14 हजार 400 रुपये निर्धारित की गई है.

वहीं, श्रेणी-बी के अस्पताल जो एन.ए.बी.एच मान्यता प्राप्त नहीं है, वहां सामान्य रूप से बीमार (आइसोलेशन बेड ऑक्सीजन के साथ सपोर्टिव केयर) 06 हजार 400 रुपये, गंभीर रूप से बीमार (वेंटिलेटर के बगैर आई.सी.यू में देखभाल) हेतु 10 हजार 400 और अति गंभीर रूप से बीमार (वेंटिलेटर के साथ आई.सी.यू में देखभाल) हेतु 12 हजार रुपये निर्धारित की गई है.

श्रेणीवार दर का भी किया गया निर्धारण
श्रेणी-सी :- जिले में स्थित श्रेणी- ए के निजी अस्पतालों के दरों का क्रमशः 60% अधिकतम शुल्क निर्धारित किया गया है. जिसमें एन.ए.बी.एच मान्यता प्राप्त अस्पताल में सामान्य रूप से बीमार (आइसोलेशन बेड ऑक्सीजन के साथ सपोर्टिव केयर) 06 हजार रुपये, गंभीर रूप से बीमार (वेंटिलेटर के बगैर आई.सी.यू में देखभाल) हेतु 09 हजार और अति गंभीर रूप से बीमार (वेंटिलेटर के साथ आई.सी.यू में देखभाल) हेतु 10 हजार 800 रुपये निर्धारित की गई है.

यह भी पढ़ें - गैस गोदाम में लगी आग, एक के बाद एक धमाके से थर्रा उठा इलाका, देखिये EXCLUSIVE VIDEO

वहीं, श्रेणी-सी के अस्पताल जो एन.ए.बी.एच मान्यता प्राप्त नहीं है, वहां सामान्य रूप से बीमार (आइसोलेशन बेड ऑक्सीजन के साथ सपोर्टिव केयर) 04 हजार 800 रुपये, गंभीर रूप से बीमार (वेंटिलेटर के बगैर आई.सी.यू में देखभाल) हेतु 07 हजार 800 और अति गंभीर रूप से बीमार (वेंटिलेटर के साथ आई.सी.यू में देखभाल) हेतु 09 हजार रुपये निर्धारित की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.