ETV Bharat / state

लॉकडाउन को लेकर सिटी SP सख्त, ड्रोन की मदद से कर रहे मॉनिटरिंग - कोरोना वायरस

दरभंगा में लॉकडाउन का ठीक से पालन कराने के लिए खुद सिटी एसपी ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग नियम का उल्लंघन करेंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

darbhanga
darbhanga
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 3:42 PM IST

Updated : May 23, 2020, 11:07 PM IST

दरभंगा: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ लोगों से लॉकडाउन का पालन करवा रहा है. इसको और कारगर बनाने के लिए पुलिस की ओर से आसमानों से भी नजर रखी जा रही है. ताकि गली-मोहल्ले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर नकेल कसी जा सके. खुद सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ड्रोन कैमरे से इलाकों की मॉनिटरिंग करते नजर आ रहे हैं.

darbhanga
ड्रोम कैमरे से निगरानी करते सिटी एसपी

सभी थाना क्षेत्रों में रखी जा रही निगरानी
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि लॉकडाउन का पूरी तरह पालन हो, इसके लिए हमलोग दिन-रात लगे हैं. सभी थानों की पेट्रोलिंग गाड़ियां और सभी अधिकारी इस कार्य को सफल बनाने के लिए मुस्तैदी से काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले एक हफ्ते से हम ड्रोन की मदद से विभिन्न थाना क्षेत्रों में निगरानी कर रहे हैं. सिटी एसपी ने बताया कि पिछले 2 से 4 दिनों में हमने लगभग 50 से 60 गाड़ियों का चालान काटा है और कई नामजद लोगों पर एफआईआर भी किया है, जो लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे.

लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों पर हो रही कार्रवाई
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि ड्रोन से सबसे बड़ा फायदा ये हुआ है कि शहर की जो गलियां व्यस्त हैं और जहां पर पुलिस की गाड़ियां नहीं जा सकती है, वहां ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि गली-मोहल्ले में चल रही गतिविधियों पर मॉनिटरिंग की जा रही है.

दरभंगा: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ लोगों से लॉकडाउन का पालन करवा रहा है. इसको और कारगर बनाने के लिए पुलिस की ओर से आसमानों से भी नजर रखी जा रही है. ताकि गली-मोहल्ले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर नकेल कसी जा सके. खुद सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ड्रोन कैमरे से इलाकों की मॉनिटरिंग करते नजर आ रहे हैं.

darbhanga
ड्रोम कैमरे से निगरानी करते सिटी एसपी

सभी थाना क्षेत्रों में रखी जा रही निगरानी
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि लॉकडाउन का पूरी तरह पालन हो, इसके लिए हमलोग दिन-रात लगे हैं. सभी थानों की पेट्रोलिंग गाड़ियां और सभी अधिकारी इस कार्य को सफल बनाने के लिए मुस्तैदी से काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले एक हफ्ते से हम ड्रोन की मदद से विभिन्न थाना क्षेत्रों में निगरानी कर रहे हैं. सिटी एसपी ने बताया कि पिछले 2 से 4 दिनों में हमने लगभग 50 से 60 गाड़ियों का चालान काटा है और कई नामजद लोगों पर एफआईआर भी किया है, जो लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे.

लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों पर हो रही कार्रवाई
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि ड्रोन से सबसे बड़ा फायदा ये हुआ है कि शहर की जो गलियां व्यस्त हैं और जहां पर पुलिस की गाड़ियां नहीं जा सकती है, वहां ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि गली-मोहल्ले में चल रही गतिविधियों पर मॉनिटरिंग की जा रही है.

Last Updated : May 23, 2020, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.