दरभंगा (केवटी): जिले में बाढ़ का कहर जारी है. इसमें लोगों के डूबने का सिलसिला थामने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला प्रखंड के पैगम्बरपुर पंचायत के गोसाईं टोले का है. यहां अनिल साह की 11 वर्षीय बेटी ज्योति कुमारी की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई.
क्या है मामला
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ज्योति तीन-चार लड़कियों के साथ गांव से दक्षिण पुलिया के पास बाढ़ के पानी में नहाने गई थी. उसी क्रम में वह डूब गई. उसके साथ गई सहेलियों में शोर मचाया तो गांव से लोग गए. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. लोगों ने उसे पानी से बाहर निकाला और केवटी सीएचसी में इलाज के लिए लेकर पहुंचे. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घाेषित कर दिया.
सीओ ने की घटना की पुष्टि
मामले में केवटी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है. वहीं, घटना की पुष्टि सीओ अजीत कुमार झा ने की है. अजीत कुमार झा ने बताया कि अंचल क्षेत्र में अब तक बाढ़ के पानी में डूबकर 15, सर्पदंश से 5 और बाढ़ के दौरान सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की माैत हो चुकी है. इसमें से बाढ़ के पानी मे डूबकर मरने वाले 10 लोगों के परिजनाें को और सड़क दुर्घटना में मरे 3 लोगों के परिजन को आपदा प्रबंधन मदद के 4-4 लाख का भुगतान किया जा चुका है.