ETV Bharat / state

दरभंगा: यास चक्रवात और कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री ने की बैठक - darbhanga news'

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर तूफान को लेकर तैयारियों और आगे की रणनीति पर मंत्रियों और अधिकारियों से चर्चा की.

darbhanga
यास चक्रवात और कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री ने की बैठक
author img

By

Published : May 25, 2021, 10:32 PM IST

दरभंगा: बिहार में चक्रवाती तूफान यास का असर दिखने लगा है. राजधानी पटना समेत राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. 30 मई तक आंधी-बारिश और वज्रपात की आशंका जताई गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर तूफान को लेकर तैयारियों और आगे की रणनीति पर मंत्रियों और अधिकारियों से चर्चा की. जानकारी के मुताबिक बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य में कोरोना की स्थिति को लेकर भी चर्चा की है.

ये भी पढ़ें...तेजस्वी यादव के 'ऑपरेशन धप्पा' से टेंशन में सरकार, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की खुल रही पोल

बिजली की आपूर्ति के लिए विकल्प में जनरेटर रखने का निर्देश
वहीं मुख्यमंत्री ने कोविड अस्पतालों पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए और सभी जिलाधिकारियों को वैसे निजी अस्पताल जहां कोविड मरीजों का इलाज किया जा रहा है, वहां जनरेटर की वैकल्पिक व्यवस्था करवा लेने के निर्देश दिए. ताकि चक्रवात के दौरान बिजली बाधित होने पर कोविड मरीजों के इलाज में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो सके.

ये भी पढ़ें...सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द करने के लिए छात्रों ने लिखा मुख्य न्यायाधीश को पत्र

बंगाल से आने वाले सभी लोगों का कोविड टेस्टिंग करवाने का निर्देश
इसके उपरांत ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की स्थिति से अवगत कराते हुए अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि बिहार में कोरोना संक्रमण रेट घटा है. जहां भारत का कोरोना पॉजिटिव दर 12.6 प्रतिशत है. वहीं बिहार का 3.7 प्रतिशत है. कई राज्यों में कोरोना पॉजिटिव दर 12 प्रतिशत से अधिक है और पश्चिम बंगाल में 23.6 प्रतिशत है. वहीं मुख्यमंत्री ने सतर्कता के लिए पश्चिम बंगाल से आने वाले सभी लोगों का कोविड टेस्टिंग करवाने के निर्देश दिए.

'दरभंगा में 5 जिले के रोगी आते हैं और पूर्व में सब की मृत्यु को दरभंगा जिला में ही दर्शा दिया जाता था, हालांकि 5 मई के बाद इसे ठीक कराया गया और अब सही आंकड़े प्राप्त हो रहे हैं और मृत्यु दर कम करने के लिए पीएम केयर्स फंड से मिले डीएमसीएच के सभी 26 वेंटिलेटर को चालू करा दिया गया है.डीएमसीएच में इलाज की सुविधा बढ़ाई गई है और ग्रामीण क्षेत्र में वर्तमान में कोविड के 325 मामले हैं.- डॉ. त्यागराजन, जिलाधिकारी

बिहार मौसम विभाग ने राज्य में 27 और 28 मई को ऑरेंज अलर्ट जारी होने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी से निकला तूफान 'यास' धीरे-धीरे और मजबूत हो रहा है. आज यानी कि मंगलवार देर शाम और बुधवार की सुबह तक उड़ीसा के बालासोर तट से टकराने के आसार हैं. इस दौरान उन इलाकों में करीब 150 से 170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. चक्रवाती तूफान का असर आज से ही सीमांचल सहित पूरे बिहार में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने भागलपुर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

दरभंगा: बिहार में चक्रवाती तूफान यास का असर दिखने लगा है. राजधानी पटना समेत राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. 30 मई तक आंधी-बारिश और वज्रपात की आशंका जताई गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर तूफान को लेकर तैयारियों और आगे की रणनीति पर मंत्रियों और अधिकारियों से चर्चा की. जानकारी के मुताबिक बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य में कोरोना की स्थिति को लेकर भी चर्चा की है.

ये भी पढ़ें...तेजस्वी यादव के 'ऑपरेशन धप्पा' से टेंशन में सरकार, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की खुल रही पोल

बिजली की आपूर्ति के लिए विकल्प में जनरेटर रखने का निर्देश
वहीं मुख्यमंत्री ने कोविड अस्पतालों पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए और सभी जिलाधिकारियों को वैसे निजी अस्पताल जहां कोविड मरीजों का इलाज किया जा रहा है, वहां जनरेटर की वैकल्पिक व्यवस्था करवा लेने के निर्देश दिए. ताकि चक्रवात के दौरान बिजली बाधित होने पर कोविड मरीजों के इलाज में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो सके.

ये भी पढ़ें...सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द करने के लिए छात्रों ने लिखा मुख्य न्यायाधीश को पत्र

बंगाल से आने वाले सभी लोगों का कोविड टेस्टिंग करवाने का निर्देश
इसके उपरांत ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की स्थिति से अवगत कराते हुए अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि बिहार में कोरोना संक्रमण रेट घटा है. जहां भारत का कोरोना पॉजिटिव दर 12.6 प्रतिशत है. वहीं बिहार का 3.7 प्रतिशत है. कई राज्यों में कोरोना पॉजिटिव दर 12 प्रतिशत से अधिक है और पश्चिम बंगाल में 23.6 प्रतिशत है. वहीं मुख्यमंत्री ने सतर्कता के लिए पश्चिम बंगाल से आने वाले सभी लोगों का कोविड टेस्टिंग करवाने के निर्देश दिए.

'दरभंगा में 5 जिले के रोगी आते हैं और पूर्व में सब की मृत्यु को दरभंगा जिला में ही दर्शा दिया जाता था, हालांकि 5 मई के बाद इसे ठीक कराया गया और अब सही आंकड़े प्राप्त हो रहे हैं और मृत्यु दर कम करने के लिए पीएम केयर्स फंड से मिले डीएमसीएच के सभी 26 वेंटिलेटर को चालू करा दिया गया है.डीएमसीएच में इलाज की सुविधा बढ़ाई गई है और ग्रामीण क्षेत्र में वर्तमान में कोविड के 325 मामले हैं.- डॉ. त्यागराजन, जिलाधिकारी

बिहार मौसम विभाग ने राज्य में 27 और 28 मई को ऑरेंज अलर्ट जारी होने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी से निकला तूफान 'यास' धीरे-धीरे और मजबूत हो रहा है. आज यानी कि मंगलवार देर शाम और बुधवार की सुबह तक उड़ीसा के बालासोर तट से टकराने के आसार हैं. इस दौरान उन इलाकों में करीब 150 से 170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. चक्रवाती तूफान का असर आज से ही सीमांचल सहित पूरे बिहार में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने भागलपुर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.