दरभंगाः उदीयगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो गया. दरभंगा में नदियों और तालाबों के घाटों पर पहुंच कर व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. लोग अहले सुबह से छठ घाटों पर पहुंचने लगे थे.
छठ को लेकर व्रतियों और आम लोगों में काफी उत्साह देखा गया. कोरोना महामारी पर इस लोक पर्व की आस्था भारी पड़ी.
तालाबों और नदियों पर इकट्ठा हुए लोग
शहर के लक्ष्मीसागर तालाब में छठ करने आई वार्ड 15 की पार्षद सुचित्रा रानी ने कहा कि छठ महापर्व लोक आस्था का पर्व है और यह कार्तिक महीने में साल में एक ही बार आता है. इस वजह से लोगों में इसको लेकर काफी आस्था और उत्साह दिखाई पड़ता है. जिला प्रशासन की घरों में छठ करने की अपील के बावजूद बड़ी संख्या में तालाबों और नदियों के घाटों पर इकट्ठा हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः छठ 2020 संपन्न: छठ व्रतियों ने आखिरी दिन की सुख-समृद्धि की कामना
'सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया छठ'
वहीं दूसरी कई अन्य व्रतियों ने भी कहा कि छठ को लेकर उनमें काफी आस्था और उत्साह है. उन्होंने कहा कि वे भगवान सूर्य और छठी माई से प्रार्थना करते हैं कि कोरोना जल्द दुनिया से समाप्त हो. व्रतियों ने कहा कि उन्होंने यथासंभव सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छठ व्रत कर रही हैं.