ETV Bharat / state

दरभंगाः कमला नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण चचरी पुल ध्वस्त, मुश्किल में सैकड़ों जिंदगी - Kamala river's water level rise

दरभंगा के तारडीह प्रखंड के एक गांव भेरियारही के बारे में कहा जाता है कि यह गांव कमला नदी के पेट में बसता है. यहां के सैकड़ों लोगों का आना-जाना चचरी पुल के सहारे होता है. लेकिन हर बार नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी और बाढ़ की विभिषिका के कारण इन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पक्के पुल की इनकी मांग, सालों से मांग बनकर ही रह गई है.

चचरी पुल के सहारे नदी पार करते लोग
चचरी पुल के सहारे नदी पार करते लोग
author img

By

Published : May 8, 2021, 4:20 PM IST

दरभंगाः कमला नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने और पानी के तेज बहाव के कारण तारडीह प्रखंड के ठेंगहा पंचायत के भेरियारही गांव स्थित नदी पर बना चचरी पुल ध्वस्त हो गया है. पुल धंसने के कारण 200 से अधिक लोगों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है. वहीं काफी मशक्कत के बाद कई लोगों की जानें बचाई गई हैं.

इसे भी पढ़ेंः अररिया: अंतिम संस्कार के लिए नहीं थे पैसे, बेटी ने खुद गड्ढा खोदा...और मां को दफनाया

पुल के अभाव में जी रहा गांव
स्थानीय लोगों ने बताया कि कमला नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद नाव ही उनका एकमात्र सहारा होता है. जिंदगी भगवान भरोसे रहती है. आज तक इस हालत पर न तो अधिकारियों ने सुध लिया और न ही जनप्रतिनिधियों ने. वे लोग कई बार नदी पर पक्के पुल की मांग कर चुके हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला है.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः रूडी से बोले पप्पू यादव- ड्राइवर की फौज तैयार है, एंबुलेंस कब और कहां सौंपने वाले हैं, बताएं'

हर बार की एक ही समस्या
कमला नदी के पेट मे बसे भेरियारही गांव के लोग आपसी सहयोग से आने-जाने के लिए चचरी पुल का निर्माण करते हैं, लेकिन हर बार बाढ़ की विभिषका के कारण उनका ये पुल जल प्रलय में बह जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या हर बार की है. सरकार खूब विकास के दावे कर लेती हो, लेकिन हमारी जिंदगी एक अदद पुल के लिए तरस रही है.

दरभंगाः कमला नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने और पानी के तेज बहाव के कारण तारडीह प्रखंड के ठेंगहा पंचायत के भेरियारही गांव स्थित नदी पर बना चचरी पुल ध्वस्त हो गया है. पुल धंसने के कारण 200 से अधिक लोगों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है. वहीं काफी मशक्कत के बाद कई लोगों की जानें बचाई गई हैं.

इसे भी पढ़ेंः अररिया: अंतिम संस्कार के लिए नहीं थे पैसे, बेटी ने खुद गड्ढा खोदा...और मां को दफनाया

पुल के अभाव में जी रहा गांव
स्थानीय लोगों ने बताया कि कमला नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद नाव ही उनका एकमात्र सहारा होता है. जिंदगी भगवान भरोसे रहती है. आज तक इस हालत पर न तो अधिकारियों ने सुध लिया और न ही जनप्रतिनिधियों ने. वे लोग कई बार नदी पर पक्के पुल की मांग कर चुके हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला है.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः रूडी से बोले पप्पू यादव- ड्राइवर की फौज तैयार है, एंबुलेंस कब और कहां सौंपने वाले हैं, बताएं'

हर बार की एक ही समस्या
कमला नदी के पेट मे बसे भेरियारही गांव के लोग आपसी सहयोग से आने-जाने के लिए चचरी पुल का निर्माण करते हैं, लेकिन हर बार बाढ़ की विभिषका के कारण उनका ये पुल जल प्रलय में बह जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या हर बार की है. सरकार खूब विकास के दावे कर लेती हो, लेकिन हमारी जिंदगी एक अदद पुल के लिए तरस रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.