दरभंगाः कमला नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने और पानी के तेज बहाव के कारण तारडीह प्रखंड के ठेंगहा पंचायत के भेरियारही गांव स्थित नदी पर बना चचरी पुल ध्वस्त हो गया है. पुल धंसने के कारण 200 से अधिक लोगों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है. वहीं काफी मशक्कत के बाद कई लोगों की जानें बचाई गई हैं.
इसे भी पढ़ेंः अररिया: अंतिम संस्कार के लिए नहीं थे पैसे, बेटी ने खुद गड्ढा खोदा...और मां को दफनाया
पुल के अभाव में जी रहा गांव
स्थानीय लोगों ने बताया कि कमला नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद नाव ही उनका एकमात्र सहारा होता है. जिंदगी भगवान भरोसे रहती है. आज तक इस हालत पर न तो अधिकारियों ने सुध लिया और न ही जनप्रतिनिधियों ने. वे लोग कई बार नदी पर पक्के पुल की मांग कर चुके हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला है.
इसे भी पढ़ेंः रूडी से बोले पप्पू यादव- ड्राइवर की फौज तैयार है, एंबुलेंस कब और कहां सौंपने वाले हैं, बताएं'
हर बार की एक ही समस्या
कमला नदी के पेट मे बसे भेरियारही गांव के लोग आपसी सहयोग से आने-जाने के लिए चचरी पुल का निर्माण करते हैं, लेकिन हर बार बाढ़ की विभिषका के कारण उनका ये पुल जल प्रलय में बह जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या हर बार की है. सरकार खूब विकास के दावे कर लेती हो, लेकिन हमारी जिंदगी एक अदद पुल के लिए तरस रही है.