दरभंगाः महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से 28 नवंबर को महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह की 112वीं जयंती पर समारोह का आयोजन किया गया है. आयोजन में देश के कई जाने-माने विद्वान शिकरत करेंगे. इस मौके पर नई दिल्ली के पूर्व निदेशक प्रो. महेश रंगराजन कई अहम विषयों पर व्याख्यान देंगे.
'अहम विषयों पर व्याख्यान देंगे प्रो. महेश रंगराजन'
फाउंडेशन के ट्रस्टी सेवा निवृत्त रक्षा वैज्ञानिक पद्मश्री डॉ. मानस बिहारी वर्मा ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता पटना विवि इतिहास विभाग की पूर्व अध्यक्ष प्रो. भारती एस. कुमार करेंगी. उन्होंने बताया कि इस मौके पर कामेश्वर सिंह मेमोरियल में लेक्चर देने के लिए प्रसिद्ध इतिहासकार अशोका विवि दिल्ली के प्रो. महेश रंगराजन को आमंत्रित किया गया है.
वह 'नेचर एंड नेशन, इकोलॉजी, सोसाइटी एंड हिस्ट्री इन कंटेम्पररी इंडिया' विषय पर कामेश्वर सिंह मेमोरियल लेक्चर देंगे. इसके अलावा हर साल की तरह कामेश्वर सिंह बिहार हेरिटेज सीरीज के तहत प्रो. राधाकृष्ण चौधरी की पुस्तक 'पॉलिटिकल एंड कल्चरल हेरिटेज ऑफ मिथिला' का विमोचन किया जाएगा.
यह भी पढ़े- कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि में जयंती समारोह का आयोजन
खास आकर्षण होता है पुस्तक विमोचन
बता दें कि महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह कल्याणी फाउंडेशन हर साल महाराजा की जयंती पर समारोह आयोजित करता है. इसका खास आकर्षण एक महत्वपूर्ण पुस्तक का विमोचन होता है. इसके तहत अनेक दुर्लभ ग्रंथों का प्रकाशन अब तक किया जा चुका है. जो मिथिला और बिहार की राजनीतिक और सामाजिक स्थिति को समझने के लिए देश-विदेश के शोधार्थियों के लिए संदर्भ ग्रंथ का काम करता है. इस सीरीज की पुस्तकें बहुत लोकप्रिय हुई है.