दरभंगा: बिहार के दरभंगा (Darbhanga) में जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गोढ़ियारी गांव में बना पुल (Bridge) सड़क से करीब 6 फीट नीचे है. जिसके कारण हल्की बाढ़ (Flood) में भी यह गांव दो भागों में बंट जाता है और यहां के लोगों की परेशानी बढ़ जाती है.
ये भी पढ़ें- दरभंगा: बाढ़ के कारण कई गांव का संपर्क टूटा, जान जोखिम में डालकर चलने को मजबूर लोग
आमतौर पर किसी भी पुल का निर्माण दोनों साइड से बने एप्रोच पथ से ऊपर होता है. लेकिन, दरभंगा का ये अजीबोगरीब पुल है, जो सड़क से लगभग 6 से 7 फीट नीचे है. गांव के बीचो-बीच गुजरने वाली नदी के ऊपर बना यह पुल गांव के दोनों सिरों को जोड़ने का काम करता था. लेकिन, इस पुल ने लोगों की परेशानी कम करने के बजाय और बढ़ा दी है.
ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से इस गांव की यह दुर्दशा बनी हुई है. सड़क से भी नीचे ये पुल बना हुआ है. कई बार स्थानीय लोगों ने इसे लेकर विधायक और सांसद से बात भी की, लेकिन जब चुनाव आता है तो पुल का मुद्दा गरमाता है और फिर ठंडे बस्ते में चला जाता है.
ये भी पढ़ें- Bihar Flood: दरभंगा में बाढ़ से गांव के गांव बने टापू, सड़क पर जिंदगी गुजारने को मजबूर लोग
पिछले बार के विधानसभा चुनाव में भी जब इस मुद्दे को उठाया गया था, तो पूर्व विधायक भोला यादव के द्वारा बताया गया था कि पुल का डीपीआर तैयार है, लेकिन अब तक इस पुल का उद्धार नहीं हो सका, जिसके कारण गांव के ही एक टोले से दूसरे टोले तक जाने में या तो लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, या फिर जान जोखिम में डालकर उस पार जाना पड़ता है.