दरभंगा: जिले के बहादुरपुर प्रखंड अंतर्गत शोभन गांव के लोगों के स्वास्थ्य जांच के लिए दरभंगा जिला मुख्यालय सहित आसपास के कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से 50 मेडिकल टीम पहुंची. जिसके बाद दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच पर सड़क से लेकर गांव तक गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. बता दें दिल्ली से इलाज कराकर एंबुलेंस के जरिए दरभंगा आए युवक कोविड-19 से ग्रसित पाया गया है.
दरभंगा डीएमसीएच अस्पताल में उस युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने एहतियातन के तौर पर पूरे गांव को सील कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार युवक दिल्ली से सीधा एंबुलेंस के जरिए शोभन गांव आया था. एक रात वहां रुकने के बाद सुबह रिक्शा से शहर में स्थित अपने आवास पर गया था.
सभी का स्वास्थ्य परीक्षण
दिल्ली से आए युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शोभन गांव में दर्जन से अधिक चिकित्सकों के नेतृत्व में आई टीम ने प्रत्येक घरों में जाकर लोगों के बारे में जानकारी ली है. सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है. वहीं गांव की सीमा को पुलिस ने सील कर सख्ती बढ़ा दी है. लोग खुद भी घर से निकलने से परहेज कर रहे हैं.
वहीं कोरोना वायरस के तार शोभन गांव में जुड़ने की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गई है. साथ ही युवक दरभंगा में किन-किन जगहों पर गया और किन लोगों के संपर्क में गया था, उसकी जानकारी इकट्ठा की जा रही है.
इलाज कराने गया था दिल्ली
युवक कुछ दिन पहले दिल्ली इलाज कराने गया था. जिसके बाद दिल्ली से एंबुलेंस से यह लोग जिसके साथ आए थे, उनके घर आने वाले तीन लोग और एक परिजन को जांच के लिए मेडिकल टीम साथ ले गई है. वहीं उस गांव में जाने वाली सभी सड़कों को सील कर दिया गया है. प्रत्येक घरों में सेनेटराइज का काम तेजी से चल रहा है.
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक उस युवक के संपर्क में आए 9 लोगों को जांच के लिए दरभंगा डीएमसीएच अस्पताल लाया गया है. जिला प्रशासन को संख्या में कुछ बढ़ोतरी होने की भी आशंका है. फिलहाल जिला प्रशासन ने पूरे ग्राम वासियों को लॉक डाउन का पालन करते हुए अगले आदेश तक अपने घरों में रहने का सख्त निर्देश दिया है.