ETV Bharat / state

LOCKDOWN 2.0 : दरभंगा की सीमा को सील कर CCTV कैमरे से रखी जा रही निगरानी - border of darbhanga is being sealed

डीएम डॉ. त्यागराजन ने कहा कि जिले के 13 सीमाओं सहित बेगूसराय में कोरोना के मिले मरीज को देखते हुए जिला के दक्षिणी तरफ की सीमाओं को प्रभावी ढंग से सील किया गया है, ताकि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति जिला सीमा में प्रवेश न कर सके.

LOCLDOWN
LOCLDOWN
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 6:01 PM IST

दरभंगा : कोरोना महामारी को लेकर मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की अवधि 15 अप्रैल से बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया है. वहीं, उन्होंने देशवासियों और प्रशासन से इसको कड़ाई से पालन करने का अपील किया है, ताकि अन्य देशों में तेजी से फैल रहे इस संक्रमण को अपने देश में फैलने से रोका जा सके. प्रधानमंत्री मोदी की इस अपील के बाद जिला प्रशासन ने अपना कड़ा रुख अपनाते हुए जिले के 13 सीमाओं को सील कर दिया है और उन जगहों पर चौकसी बढ़ा दी है.

अधिकृत गाड़ियां ही जिला सीमा के अंदर करेगी प्रवेश
डीएम डॉ. त्यागराजन ने कहा कि जिले के 13 सीमाओं सहित बेगूसराय में कोरोना के मिले मरीज को देखते हुए जिला के दक्षिणी तरफ की सीमाओं को प्रभावी ढंग से सील किया गया है, ताकि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति जिला सीमा में प्रवेश न कर सके. वहीं, उन्होंने कहा कि इन पथों पर सिर्फ लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई और अनिवार्य सेवाओं से जुड़े वाहनों को संपूर्ण जांच के बाद जिले के सीमा के अंदर प्रवेश मिलेगा. इन कार्यो के लिए 3 शिफ्ट में पुलिस ड्यूटी लगाई है, ताकि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही ना हो.

देखें पूरी रिपोर्ट

CCTV कैमरों पर अधिकारी को नजर रखने का निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि इन सड़को पर 24 घंटे विशेष नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गए है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ ही थाना को निर्देश दिया गया है कि चेक पॉइंट पर लगे सीसीटीवी कैमरे पर लगातार नजर बनाये रखे. वहीं, उन्होंने कहा कि सीमा पर बने चेक पॉइंट पर अगर किसी प्रकार की लापरवाही की शिकायत मिलती है, तो उक्त अधिकारियों के खिलाफ कर्रवाई की जाएगी. उन्होंने जिलावासियों से एक बार फिर देशहित में लॉकडाउन नियमों का पालन करने की अपील की.

दरभंगा : कोरोना महामारी को लेकर मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की अवधि 15 अप्रैल से बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया है. वहीं, उन्होंने देशवासियों और प्रशासन से इसको कड़ाई से पालन करने का अपील किया है, ताकि अन्य देशों में तेजी से फैल रहे इस संक्रमण को अपने देश में फैलने से रोका जा सके. प्रधानमंत्री मोदी की इस अपील के बाद जिला प्रशासन ने अपना कड़ा रुख अपनाते हुए जिले के 13 सीमाओं को सील कर दिया है और उन जगहों पर चौकसी बढ़ा दी है.

अधिकृत गाड़ियां ही जिला सीमा के अंदर करेगी प्रवेश
डीएम डॉ. त्यागराजन ने कहा कि जिले के 13 सीमाओं सहित बेगूसराय में कोरोना के मिले मरीज को देखते हुए जिला के दक्षिणी तरफ की सीमाओं को प्रभावी ढंग से सील किया गया है, ताकि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति जिला सीमा में प्रवेश न कर सके. वहीं, उन्होंने कहा कि इन पथों पर सिर्फ लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई और अनिवार्य सेवाओं से जुड़े वाहनों को संपूर्ण जांच के बाद जिले के सीमा के अंदर प्रवेश मिलेगा. इन कार्यो के लिए 3 शिफ्ट में पुलिस ड्यूटी लगाई है, ताकि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही ना हो.

देखें पूरी रिपोर्ट

CCTV कैमरों पर अधिकारी को नजर रखने का निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि इन सड़को पर 24 घंटे विशेष नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गए है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ ही थाना को निर्देश दिया गया है कि चेक पॉइंट पर लगे सीसीटीवी कैमरे पर लगातार नजर बनाये रखे. वहीं, उन्होंने कहा कि सीमा पर बने चेक पॉइंट पर अगर किसी प्रकार की लापरवाही की शिकायत मिलती है, तो उक्त अधिकारियों के खिलाफ कर्रवाई की जाएगी. उन्होंने जिलावासियों से एक बार फिर देशहित में लॉकडाउन नियमों का पालन करने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.