दरभंगा: पूरे देश में एनआरसी और सीएए को लेकर विपक्ष विरोध कर रहा है. इसको लेकर बीजेपी पूरे देश में जागरुकता अभियान चला रही है. जिले में बीजेपी सांसद गोपालजी ठाकुर के नेतृत्व में समर्थकों ने धन्यवाद यात्रा निकाली. इस दौरान बीजेपी समर्थकों की काफी भीड़ रही.
जिले में सांसद गोपालजी ठाकुर एनआरसी और सीएए को लेकर जन जागरण अभियान शुरू की है. अलीनगर प्रखंड में गोपालजी ठाकुर ने धन्यवाद यात्रा निकाला. धन्यवाद यात्रा के तहत गोपालजी ठाकुर ने दर्जनों गांवों का भ्रमण किया. लोगों को एनआरसी और सीएए को लेकर जागरूक किए. साथ ही सभा के संबोधन में विपक्ष पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया.
'इस कानून से कोई नुकसान नहीं'
गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का निर्णय स्वागत योग्य है. एनआरसी और सीएए को लेकर विपक्ष लोगों को भ्रमित कर रहा है. इस वजह से सैकड़ों कायकर्ताओं के साथ लोगों को जागरूक करने के लिए धन्यवाद यात्रा निकाली है. लोगों को इस कानून से कोई नुकसान नहीं है. इस बात को सभी तक यात्रा के माध्यम से पहुंचा रहा हूं.
ये भी पढ़ें: रविशंकर प्रसाद ने किदवईपुरी इलाके में पोस्टल पार्क का किया उद्घाटन
विपक्ष पर साधा निशाना
बीजेपी सांसद ने कहा कि एनआरसी और सीएए से अल्पसंख्यकों को खतरा को लेकर विपक्ष अफवाह फैला रहा है. इस एक्ट से अल्पसंख्यकों को कोई खतरा नहीं है. भविष्य में विपक्ष सरकार बनती है, तो क्या बीजेपी के लाये सभी बिल हटा देगा? वहीं, इस मौके पर बीजेपी के कई दिग्गज सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे.