दरभंगा: कोरोना संक्रमण को भगाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले कोरोना योद्धाओं को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया. इसमें शुभंकरपुर वार्ड संख्या-8 के सफाई कर्मी और विकास मित्रों को मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग, माला और चादर से सम्मानित किया गया. इस मौके पर समस्त ग्रामवासियों की तरफ से इन सभी को धन्यवाद पत्र सौंपा गया.
ग्रामीणों ने की फूलों की वर्षा
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज के दौर में सभी सफाईकर्मी कोरोना योद्धा बनकर समाज को इस संक्रमण से बचाने के लिए दिन-रात कार्य कर रहे हैं, जिसको लेकर इनके सराहनीय योगदान को सम्मानित करने के साथ ही धन्यवाद पत्र सौंप गया है. इस मौके पर लोगों ने सफाई कर्मियों के हौसला को बढ़ाने के लिए उनके उपर फूलों की वर्षा करते हुए तालियां भी बजाई.
लगातार चल रहा है राहत वितरण का कार्य
युवा बीजेपी नेता ने कहा कि आपसी सहयोग से हमलोग लगातार राहत वितरण का कार्यक्रम चला रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को शुभंकरपुर के वार्ड नंबर-8 के बिचला टोला में पीड़ित लोगों के बीच पहुंचकर राहत वितरण किया गया. राहत वितरण के कार्य में सामान संग्रह करने से वितरण करने तक मुख्य रूप से साइकिल का उपयोग कर लगातार क्षेत्र में राहत वितरण का कार्य चल रहा है और ये सिलसिला अनवरत जारी रहेगा.