दरभंगाः बिहार की राजधानी पटना में रविवार को जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया है. वहीं, दरभंगा के बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक भोला यादव ने परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार जानते हैं कि राज्य की जनता उनके साथ नही है. इसी वजह से उन्होंने इस कार्यक्रम को कार्यकर्ता सम्मेलन का नाम दिया हैं. जबकि सच्चाई यह है कि यह कार्यकर्ता सम्मेलन नहीं, बल्कि रैली है. वहीं, उन्होंने कहा कि उनका यह कार्यक्रम भी फ्लॉप शो रहेगा, क्योंकि बिहार की जनता अब उनका साथ देने वाली नहीं है.
कमी को छुपाने के लिए जदयू ने इसका नाम दिया सम्मेलन
वहीं, राजद विधायक भोला यादव ने कहा कि गांधी मैदान में कोई सम्मेलन होता है क्या. सम्मेलन किसी हॉल में या फिर किसी छोटे मैदान में होता है. नीतीश जी गांधी मैदान में जो कार्यकर्ता सम्मेलन कर रहे हैं. यह निश्चित तौर पर रैली है. वहीं, उन्होंने कहा कि वे अपनी कमी को छुपाने के लिए जदयू इसको सम्मेलन का नाम दिया है. क्योंकि वे जानते हैं कि जनता ने इनको नकार दिया है.
भाजपा के ऊपर दबाब बनाने के लिए शक्ति प्रदर्शन
वहीं, भोला यादव ने कहा कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से जदयू भारतीय जनता पार्टी के ऊपर अपना दबाव बनाने के लिए अपनी शक्ति प्रदर्शन कर रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि जिस तरह से पहले ही सम्मेलन का नाम दिया गया है. इससे लगता है कि रैली पूर्ण रूप से फ्लॉप होगी. इसलिए अपनी कमी को छुपाने के लिए इन लोगों ने सम्मेलन का नाम दे दिया है. वहीं, उन्होंने नीतीश कुमार के जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनके दीर्घायु जीवन की कामना की.