दरभंगा: लॉकडाउन की सख्ती से पालन कराने के लिए प्रदेश सरकार ने आदेश जारी किया है. लॉकडाउन में बेवजह बाहर निकलने पर लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. हायाघाट प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सड़कों पर बाहर निकलने वाले लोगों के साथ बदसलूकी की और गालिया भी दी और एक नाबालिग को जमकर गाली दी और पुलिस वाले से पिटाई भी करवाया. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी का वायरल वीडियो
हायाघाट के प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार का वायरल वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ हैं. जिसमें वह ऑटो वाले से उठक-बैठक लगवाते और पुलिस वाले से उसे पिटवा भी रहे हैं. कार वाले को रोककर उसी से कार की हवा निकलवाते हैं. वहीं,नाबालिग बच्चे को कटघरे की दुकान खुले रखने के कारण जमकर गालियां दी और पुलिस वालों से पिटाई भी करवाया.
ये भी पढ़ें- पप्पू यादव ने DMCH अधीक्षक को लिखा पत्र- 'मुझे यहां से नहीं जाना, मेरे खिलाफ साजिश हो रही है'
लॉकडाउन में अधिकारियों को मिला खुला लाइसेंस
लॉकडाउन का पालन कराने के चक्कर मे पुलिस ही नही, प्रखंड के जिम्मेदार अधिकारी खुद बीडीओ गालियां देने में परहेज नही कर रहे हैं. इनके व्यवहार से ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे लॉकडाउन में इस तरह के अधिकारियों को खुला लाइसेंस मिल गया है. बता दें कुछ दिन पहले इसी प्रकार का वीडियो लहेरियासराय थाना के प्रभारी हरी नारायण सिंह का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें माइकिंग के माध्यम से वह दुकानदार और राहगीर के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे थे.