ETV Bharat / state

दरभंगा: बाढ़ के पानी में डूबने से बच्ची की मौत - दरभंगा में बाढ़

अगल-बगल के घरों में पूछताछ की, लेकिन बच्ची को किसी ने नहीं देखा था. बाद में दरवाजे के ही सामने सड़क के उस पार पानी में बच्ची की लाश मिली. इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव भर के लोग जमा हो गए.

darbhanga
darbhanga
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 3:43 PM IST

दरभंगा(केवटी): बिहार में बाढ़ से तबाही जारी है. अब तक कई लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. ताजा मामला केवटी थाना क्षेत्र के कोयला स्थान पंचायत के वार्ड-6 के चमरजाना गांव का है. यहां बाढ़ के पानी में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई.

क्या है मामला
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि चमरजाना निवासी देवानंद यादव के घर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया. इस कारण वे अपने परिवार के साथ घर के दरवाजे पर शरण लेने को मजबूर हैं. मवेशी चारा के अभाव के कारण सुबह-सुबह देवानंद अपनी पत्नी के संग चारा लाने दूर तक निकल गए और अपनी सबसे छोटी बेटी (2 वर्ष) सोमानी कुमारी को दूध पिलाकर दरवाजे पर ही सुला दिया. काफी देर बाद जब वे लोग घास काटकर लौटे तो बच्ची को बिछावन पर नहीं देख परेशान हुए और खोजबीन शुरू की.

दरभंगा
गांव में घुसा बाढ़ का पानी

पानी में मिली बच्ची की लाश
अगल-बगल के घरों में पूछताछ की, लेकिन बच्ची को किसी ने नहीं देखा था. बाद में दरवाजे के ही सामने सड़क के उस पार पानी में बच्ची की लाश मिली. इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव भर के लोग जमा हो गए. कयास लगाया जा रहा है कि बच्चे की आंख खुली होगी तो मां को खोजती हुई सड़क को पार कर पानी में गिर गई होगी.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सूचना मिलते ही केवटी थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. साथ ही आगे की अन्य प्रक्रिया में जुट गई. मृतक बच्ची चार भाई-बहनों में सबसे छोटी थी. सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

दरभंगा(केवटी): बिहार में बाढ़ से तबाही जारी है. अब तक कई लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. ताजा मामला केवटी थाना क्षेत्र के कोयला स्थान पंचायत के वार्ड-6 के चमरजाना गांव का है. यहां बाढ़ के पानी में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई.

क्या है मामला
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि चमरजाना निवासी देवानंद यादव के घर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया. इस कारण वे अपने परिवार के साथ घर के दरवाजे पर शरण लेने को मजबूर हैं. मवेशी चारा के अभाव के कारण सुबह-सुबह देवानंद अपनी पत्नी के संग चारा लाने दूर तक निकल गए और अपनी सबसे छोटी बेटी (2 वर्ष) सोमानी कुमारी को दूध पिलाकर दरवाजे पर ही सुला दिया. काफी देर बाद जब वे लोग घास काटकर लौटे तो बच्ची को बिछावन पर नहीं देख परेशान हुए और खोजबीन शुरू की.

दरभंगा
गांव में घुसा बाढ़ का पानी

पानी में मिली बच्ची की लाश
अगल-बगल के घरों में पूछताछ की, लेकिन बच्ची को किसी ने नहीं देखा था. बाद में दरवाजे के ही सामने सड़क के उस पार पानी में बच्ची की लाश मिली. इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव भर के लोग जमा हो गए. कयास लगाया जा रहा है कि बच्चे की आंख खुली होगी तो मां को खोजती हुई सड़क को पार कर पानी में गिर गई होगी.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सूचना मिलते ही केवटी थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. साथ ही आगे की अन्य प्रक्रिया में जुट गई. मृतक बच्ची चार भाई-बहनों में सबसे छोटी थी. सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.