दरभंगा: डीएमसीएच में ऑटो रिक्शा संघ के अध्यक्ष की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया है. शोभन-एकमी बाईपास पर सड़क हादसे में घायल ऑटो रिक्शा संघ के अध्यक्ष कृष्णदेव पूर्वे को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. यहां, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजन ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इसके बाद भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजन को शांत कराया.
जानकारी के मुताबिक ऑटो रिक्शा संघ के अध्यक्ष कृष्णदेव पूर्वे बाइक पर सवार होकर शोभन से बाईपास सड़क होते हुए एकमी की तरफ आ रहे थे. इस दौरान तेज गति से आ रहा ट्रक पीछे से धक्का मारते हुए निकल गया. धक्का लगने से कृष्णदेव पूर्वे अपना नियंत्रण खोकर सड़क पर गिर गए. घायल अवस्था में लोगों ने उन्हें डीएमसीएच पहुंचाया. जहां, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि परिजन मौत के पीछे का कारण इलाज में देरी करने को बता रहे हैं.
अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप
मृतक के परिजन दिनेश्वर प्रसाद ने बताया कि कृष्णदेव पूर्वे को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. लेकिन अस्पताल कर्मचारियों ने कहा कि परिजन आकर कागज पर हस्ताक्षर करेंगे उसके बाद ही इलाज किया जाएगा. इस कारण से इलाज में देरी होने से उनकी मौत हो गई. कृष्णदेव पूर्वे की मौत से नाराज परिजन और उपस्थित लोगों में अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. अस्पताल की व्यवस्था को लेकर आक्रोशित लोगों ने सुचारू ढंग से चलाने की मांग प्रशासन से की है.